10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की तर्ज पर तेलगांव व करौंदी का विकास होगा

गुमला : विकास भवन सभागार में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की बैठक उपायुक्त श्रवण साय की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में सरकार के नये प्रोजेक्ट श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरबन स्कीम पर चर्चा की गयी. स्कीम की मॉनिटरिंग कर रही ग्रामीण विकास विभाग की प्रांजल्य ढांढा ने बताया कि स्कीम के तहत सदर प्रखंड गुमला की […]

गुमला : विकास भवन सभागार में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की बैठक उपायुक्त श्रवण साय की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में सरकार के नये प्रोजेक्ट श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरबन स्कीम पर चर्चा की गयी. स्कीम की मॉनिटरिंग कर रही ग्रामीण विकास विभाग की प्रांजल्य ढांढा ने बताया कि स्कीम के तहत सदर प्रखंड गुमला की तेलगांव व करौंदी पंचायत में शहर की तरह ही सुविधाएं उपलब्ध करानी है़
दोनों पंचायत के आठ गांवों में सुविधाएं उपलब्ध करानी है़ एलपीजी कनेक्शन, शौचालय, शिक्षा, केसीसी, सड़क, स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी सहित विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करानी है़ इसके लिए लगभग 50 करोड़ रुपये की योजना बनानी है़ वहीं सभी पदाधिकारियों को जानकारी दिये जाने के बाद उपायुक्त ने सभी को चार फरवरी तक प्लान बना कर जमा करने का निर्देश दिया़ उपायुक्त ने कहा कि तेलगांव पंचायत के तेलगांव, चाहा, गढ़सारू व बेलगांव तथा करौंदी पंचायत के करौंदी, जोराग, तिर्रा व हंसलता में शहर की तरह ही सुविधाएं उपलब्ध करानी है़
चार फरवरी तक प्लान जमा करें. प्लान जमा होने के बाद दोनों पंचायतों के सभी चिह्नित गांवों में ग्रामसभा कर योजनाओं को मंजूरी दी जायेगी, फिर काम शुरू होगा़ इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि दोनों पंचायतों में कौशल विकास पर भी फोकस करना है़
युवक-युवतियों काे चिह्नित करेंगे. वे जिस चीज का प्रशिक्षण लेना चाहते हैं, उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा और रोजगार से जोड़ा जायेगा़ मौके पर उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, आइटीडीए निदेशक कृष्ण कुमार, नैप निदेशक मुस्तकीम अंसारी, जिला उद्यान्न पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, भूमि संरक्षण पदाधिकारी विजय आनंद, जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमुद कुमार व बिजली विभाग के कुणाल कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें