मां शारदे की भक्ति में डूबे लोग
गुमला : गुमला जिले में धूमधाम से विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की गयी. सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में मूर्ति स्थापित कर पूजा हुई है. सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में है. विभिन्न स्कूलों के बच्चे अहले सुबह स्नान कर पूजन सामग्री लेकर विद्यालय जाते नजर आये. पूजा को लेकर विद्यालयों व कोचिंग […]
गुमला : गुमला जिले में धूमधाम से विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की गयी. सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में मूर्ति स्थापित कर पूजा हुई है. सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में है. विभिन्न स्कूलों के बच्चे अहले सुबह स्नान कर पूजन सामग्री लेकर विद्यालय जाते नजर आये. पूजा को लेकर विद्यालयों व कोचिंग संस्थानों में सजावट की गयी है. डुमरडीह स्थित आॅक्सब्रिज पब्लिक स्कूल में पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. वहीं विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. संध्या रानी आॅक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, एसएस प्लस टू उवि भी श्रद्धा के साथ पूजा की गयी.
गुमला : चेंबर ऑफ काॅमर्स गुमला ने बुधवार को सिलम स्थित मूक बधिर स्कूल में नि:शक्त बच्चों के साथ बसंत पंचमी का त्याेहार मनाया. सबसे पहले विधि विधान के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की गयी. इसके बाद सभी लोगों ने एक साथ प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान चेंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष अमित महेश्वरी, सचिव हिमांशु केसरी, उपाध्यक्ष महेश कुमार लाल, पीआरओ राजेश लोहानी, सरजू प्रसाद, गुरमीत सिंह, पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद सब्बू, सीमा कुमारी, गुन्नू शर्मा, विवेक प्रियेश कार्ड, रीता महेश्वरी, पूर्वी महेश्वरी, सत्यम महेश्वरी, रूही, नेहा केसरी, राखी केसरी, मेनका राव, मधु देवी, जानवी लाल, शिखा लोहानी, श्वेता लोहानी, आलिया, अफनान असमी, नबिया राव, नबिया केसरी, दिव्यांशु केसरी, रेहान हाशमी, राजशेखर लोहानी, शिवानी लोहानी, अरुषि जायसवाल, आयुष लाल, आर्यन, परमित सिंह, अविराज सिंह, सिमरजीत सिंह, अनन्या शर्मा, सुरभि महेश्वरी व आरव जायसवाल सहित कई लोग थे.
गुमला : मां शारदीय पूजा कमेटी तेली छात्रावास में बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा हुई. पूजा के लिए छात्रावास में पंडाल बना कर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. पूजा में तेली छात्रवास सहित पास-पड़ोस के मुहल्ले के दर्जनों विद्यार्थी शामिल हुए. वहीं प्रसाद वितरण के बाद छोटे-छोटे बच्चों और महिलाओं के बीच विविध प्रकार की प्रतियोगिता हुई.
इसके बाद संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष मुनेश्वर साहू, पूजा समिति के अध्यक्ष राजेश साहू, उपाध्यक्ष अनिल साहू, सचिव हरखमैन साहू, विकास साहू, संजय साहू, अहलाद साहू, दिलीप साहू, राजकुमार साहू, प्रेमचंद साहू, प्रभु साहू, पंकज ओहदार, विकास साहू, राजेश साहू, अनमोल साहू, विजय साहू, रमेश साहू, संदीप साहू, अनुप साहू सहित अन्य सदस्यों ने सराहनीय भूमिका निभायी.
बिशुनपुर. प्रखंड में उल्लास व उत्साह के बीच विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गयी. कई स्थानों पर पूजा पंडाल में मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना हुई. जतरा टाना भगत विद्या मंदिर, राजकीयकृत मध्य विद्यालय बिशुनपुर, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, बालिका आवासीय विद्यालय चापाटोली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंजीरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुमसे, उत्क्रमित मध्य विद्यालय ओरया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंकुरी, एसएस हाई स्कूल बिशुनपुर, ज्ञान निकेतन बिशुनपुर, अनुसूचित जनजातीय सिगनी दई बालिका आवासीय विद्यालय आदि जगहों पर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना हुई. इस दौरान जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. लोगों के बीच प्रसाद बांटा गया.