पीएलएफआइ के दो उग्रवादी भागे

अपराध. पोजेंगा में दोनों उग्रवादी टेंपो से उतरे थे किसी घटना को अंजाम देने पहुंचे थे बैग व पोस्टर बरामद ग्रामीणों ने उग्रवादियों का काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन घने जंगल होने के कारण उग्रवादी भागने में सफल रहे गुमला : पालकोट थाना क्षेत्र के पोजेंगा गांव में किसी अापराधिक घटना को अंजाम देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2017 7:48 AM
अपराध. पोजेंगा में दोनों उग्रवादी टेंपो से उतरे थे
किसी घटना को अंजाम देने पहुंचे थे
बैग व पोस्टर बरामद
ग्रामीणों ने उग्रवादियों का काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन घने जंगल होने के कारण उग्रवादी भागने में सफल रहे
गुमला : पालकोट थाना क्षेत्र के पोजेंगा गांव में किसी अापराधिक घटना को अंजाम देने पहुंचे पीएलएफआइ के दो उग्रवादियों को उस समय जान बचा कर भागना पड़ा, जब ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने उग्रवादियों का दो बैग छीन लिया है, जिसमें पीएलएफआइ का पोस्टर व कपड़ा था. ग्रामीणों के अनुसार, दोनों उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने की योजना के उद्देश्य से आये थे. घटना के बाद पोस्टर व परचा छोड़ने की उनकी तैयारी होगी.
पालकोट थाना पुलिस ने पोस्टर व बैग बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे दोनों उग्रवादी टेंपो से पोजेंगा गांव पहुंचे. ये लोग मुख्य सड़क पर उतरे.
लोगों की नजर दोनों पर पड़ गयी. संदेह होने पर पूछताछ शुरू की, तो उग्रवादी डर गये. उग्रवादी कुछ हरकत कर पाते, उससे पहले ग्रामीणों ने घेराबंदी शुरू कर दी. यह देख कर दोनों उग्रवादी वहां से भागने लगे. भागने के क्रम में उग्रवादियों के बैग को ग्रामीणों ने छीन लिया. ग्रामीणों के अनुसार, दोनों उग्रवादी पोजेंगा जंगल की ओर भागे. ग्रामीणों ने काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन घने जंगल होने के कारण उग्रवादी भागने में सफल रहे.
इधर, उग्रवादियों को खदेड़ने की सूचना पर पालकोट थाना के एएसआइ चिंतामनी महतो पुलिस बल के साथ पोजेंगा गांव पहुंचे. ग्रामीणों से घटना की जानकारी लेने के बाद पोस्टर व बैग को बरामद कर लिया है. पोस्टर में कुछ स्लोगन लिखा हुआ है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version