बिशुनपुर में उग्रवादियों ने गुरदरी माइंस बंद कराया
बिशुनपुर (गुमला) : गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी माइंस को टीपीसी के उग्रवादियों ने बंद करा दिया है. गुरुवार शाम से माइंस में उत्खनन, लोडिंग व अनलोडिंग का काम बंद है. दोपहर दो बजे 25 की संख्या में उग्रवादी माइंस पर पहुंचे और कंपनी के एक अधिकारी को कब्जे में ले लिया. बाद […]
बिशुनपुर (गुमला) : गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी माइंस को टीपीसी के उग्रवादियों ने बंद करा दिया है. गुरुवार शाम से माइंस में उत्खनन, लोडिंग व अनलोडिंग का काम बंद है. दोपहर दो बजे 25 की संख्या में उग्रवादी माइंस पर पहुंचे और कंपनी के एक अधिकारी को कब्जे में ले लिया. बाद में उसे धमकी देते हुए छोड़ दिया. उग्रवादियों ने कहा कि कंपनी करोड़ों रुपये कमा रही है, लेकिन सुविधा मुहैया कराने में पीछे हैं. संगठन से बात करने के बाद ही काम शुरू होगा, नहीं तो अंजाम बुरा होगा.