अपराधियों ने क्रशर में लगायी आग
लंकेश्वर पांडेय गिरोह का उत्पात छह लाख रुपये का नुकसान. फोन रिसीव नहीं करने पर घटना को दिया अंजाम क्रशर में आग लगाने के बाद हवाई फायरिंग की अपराधियों के उत्पात के बाद क्रशर में काम बंद गुमला : गुमला के बरिसा टोंगरी करमडीपा स्थित इकबाल स्टॉन (क्रशर) में रविवार की रात को लंकेश्वर पांडेय […]
लंकेश्वर पांडेय गिरोह का उत्पात
छह लाख रुपये का नुकसान.
फोन रिसीव नहीं करने पर घटना को दिया अंजाम
क्रशर में आग लगाने के बाद हवाई फायरिंग की
अपराधियों के उत्पात के बाद क्रशर में काम बंद
गुमला : गुमला के बरिसा टोंगरी करमडीपा स्थित इकबाल स्टॉन (क्रशर) में रविवार की रात को लंकेश्वर पांडेय गिरोह के अपराधियों ने उत्पात मचाया है. क्रशर की मशीन, फीता व अन्य सामग्री में आग लगा दी.
करीब छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगाने के बाद हवाई फायरिंग भी की है. अपराधियों ने क्रशर मालिक द्वारा फोन रिसीव नहीं करने के बाद घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों की मंशा क्रशर मालिक व व्यापारियों में दहशत भी पैदा करना है. इधर, सूचना मिलने पर डीएसपी इंद्रमणि चौधरी व थाना प्रभारी राकेश कुमार घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच की. क्रशर मालिक व स्थानीय लोगों से पूछताछ की. इस संबंध में क्रशर मालिक मोहम्मद पप्पू ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने आगजनी में पांच से छह लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया है.
12 की संख्या में अपराधी आये थे
लंकेश्वर पांडेय गिरोह के सुप्रीमो लंकेश्वर ने फोन पर घटना की जिम्मेवारी ली है. उसने कहा है कि क्रशर मालिक को कई दिनों से फोन कर रहे थे, लेकिन वह फोन रिसीव नहीं कर रहा था, इसलिए उसके क्रशर में आग लगा कर काफी नुकसान पहुंचाया है. घटना को अंजाम देने 12 की संख्या में पांडेय गिरोह के लोग गये थे.
आग लगाने के बाद हवाई फायरिंग कर वहां से चलते बने. पांडेय ने कहा कि गुमला शहर में पीएलएफआइ व पहाड़ी चीता गिरोह के अपराधियों को घुसने नहीं देंगे. अगर कोई दूसरा संगठन शहर में प्रवेश करने का प्रयास करता है, तो उसे मारने के लिए संगठन द्वारा 10 की संख्या में एक मारक दस्ता बनाया गया है.
50 से अधिक मजदूर बेकार हुए
क्रशर में काम करने वाले मोहम्मद जुम्मन व राजू चीक बड़ाइक ने कहा कि यहां 40 से 50 मजदूर काम करते हैं, लेकिन अपराधियों द्वारा क्रशर में आग लगा देने के बाद काम बंद हो गया है. अब दो-तीन महीने तक यहां काम ठप रहेगा. ऐसे में हमारे सामने भूखे रहने की नौबत आ गयी है.
अज्ञात अपराधियों ने क्रशर में आग लगा कर पांच से छह लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया है. कई मजदूरों का रोजगार छिन गया है. इस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर धर-पकड़ की जायेगी.
इंद्रमणि चौधरी, डीएसपी, गुमला