गुरदरी माइंस में वाहन जलाये

गुमला. नक्सलियों ने आधे घंटे तक मचाया उत्पात गुमला : नक्सलियों ने गुमला के बिशुनपुर प्रखंड में गुरदरी काठूपानी गांव स्थित हिंडालको कंपनी की छह नंबर बॉक्साइट खंता पर हमला कर एक पोकलेन व एक कंप्रेशर मशीन में आग लगा दी़ हवाई फायरिंग की. माइंस में काम करनेवाले मजदूर, चालक व उपचालक के मोबाइल छीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 2:08 AM
गुमला. नक्सलियों ने आधे घंटे तक मचाया उत्पात
गुमला : नक्सलियों ने गुमला के बिशुनपुर प्रखंड में गुरदरी काठूपानी गांव स्थित हिंडालको कंपनी की छह नंबर बॉक्साइट खंता पर हमला कर एक पोकलेन व एक कंप्रेशर मशीन में आग लगा दी़ हवाई फायरिंग की. माइंस में काम करनेवाले मजदूर, चालक व उपचालक के मोबाइल छीन लिये और मारपीट की़ घटना रविवार रात करीब 10.30 बजे की है़ नक्सली करीब आधे घंटे तक काठूपानी में उत्पात मचाते रहे. इसके बाद काम बंद करने की धमकी देते हुए चले गये. काठूपानी में बॉक्साइट उत्खनन, लोडिंग का काम बंद होगया है.
एक सप्ताह पहले भी नक्सलियों ने गुरदरी में प्रबंधक को बंधक बनाया था. घटना की सूचना पर एसपी चंदन कुमार झा गुरदरी पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
अपराधियों ने छह लाख की मशीन में आग लगायी : जिले के सदर थाना के बरिसा टोंगरी करमडीपा स्थित इकबाल स्टोन (क्रशर) में रविवार रात को लांकेश्वर पांडे गिरोह के अपराधियों ने आग लगा दी. इससे करीब छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है. अपराधी के डर से क्रशर बंद कर दिया गया है.
किस नक्सली व अपराधी ने घटना को अंजाम दिया है, इसका पता नहीं चला है. कंपनी द्वारा केस दर्ज कराने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
– चेरबो उरांव, प्रभारी थानेदार, गुरदरी
इससे पहले किसी भी नक्सली द्वारा कोई फरमान जारी नहीं किया गया था. किस संगठन द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है, इसकी जानकारी नहीं है.
– किरण शंकर सिंह, प्रबंधक, कंपनी