धीरे चलें, यातायात नियम का करें पालन

गति सीमा का बोर्ड लगाने की अपील मांझाटोली मोड़ पर 10 लोगों की हो चुकी है मौत रायडीह(गुमला) : गुमला डीएसपी इंद्रमणि चौधरी ने यातायात नियम का सख्ती से पालन व सड़क हादसों को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान वे जय किसान हाई स्कूल टेन प्लस टू मांझाटोली पहुंचे. साथ में रायडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2017 3:34 AM

गति सीमा का बोर्ड लगाने की अपील

मांझाटोली मोड़ पर 10 लोगों की हो चुकी है मौत
रायडीह(गुमला) : गुमला डीएसपी इंद्रमणि चौधरी ने यातायात नियम का सख्ती से पालन व सड़क हादसों को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान वे जय किसान हाई स्कूल टेन प्लस टू मांझाटोली पहुंचे. साथ में रायडीह थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह थे. पहले स्कूल के एचएम फादर सीरिल कुल्लू से उनके कार्यालय में मुलाकात की. अधिकारियों ने कहा कि आपका स्कूल तीखे मोड़ पर है. यह एक्सीडेंटल जोन है. आप स्कूल के एचएम हैं. बच्चों की सुरक्षा की व्यवस्था करना आपकी जिम्मेवारी है. पुलिस अधिकारियों ने मोड़ के समीप गति सीमा का बोर्ड लगाने की अपील की. धीरे चलें,
यातायात नियम का पालन करने का स्लोगन लगाने को कहा. स्कूल के एचएम फादर सीरिल कुल्लू ने बताया कि मांझाटोली का यह एरिया सड़क दुर्घटना के मामले में डेंजरस जोन बन गया है. अगर आंकड़ों को देखा जाये तो 10 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. आये दिन यहां हादसे होते हैं. प्रशासन की मदद मिले जो यहां ठोकर बनाया जा सकता है. रायडीह थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि रायडीह में वाहन दुर्घटना को रोकने के लिए पुलिस विभाग द्वारा पहल की जा रही है. तेज गति से गाड़ी चलानेवालों को नसीहत देते हैं. रायडीह में पांच एक्सीडेंटल जोन चिह्नित कर सूची जिला को उपलब्ध करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version