कामडारा में मजदूर की हत्या
कामडारा(गुमला) : कामडारा थाना क्षेत्र के मुरूमकेला ठेंगाटोली निवासी अंथोनी केरकेट्टा (55 वर्ष) की शनिवार रात अपराधियों ने हत्या कर दी. वह पेशे से मजदूर था. मृतक की पत्नी अलिसबा कंडुलना ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने कहा कि शनिवार को अंथोनी मुरूमकेला बाजार गया था. रात को घर नहीं लौटा. सुबह ग्रामीणों ने शव […]
कामडारा(गुमला) : कामडारा थाना क्षेत्र के मुरूमकेला ठेंगाटोली निवासी अंथोनी केरकेट्टा (55 वर्ष) की शनिवार रात अपराधियों ने हत्या कर दी. वह पेशे से मजदूर था. मृतक की पत्नी अलिसबा कंडुलना ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने कहा कि शनिवार को अंथोनी मुरूमकेला बाजार गया था. रात को घर नहीं लौटा. सुबह ग्रामीणों ने शव देखा. पूर्व में मुरूमकेला स्थित सरना श्मशान घेराबंदी निर्माण कार्य बंद कराने को लेकर ग्राम सभा हुई थी. जहां कुछ लोग असंतुष्ट थे. संभवत: उस मामले को लेकर भी हत्या की बात कही जा रही है. सीओ संदीप ने अंथोनी की पत्नी को 10 हजार रुपये दिये.