profilePicture

श्रमदान से हुई मंदिर की ढलाई

रायडीह : प्रखंड के भलमंडा गांव में बुधवार को निर्माणाधीन शिव मंदिर की ढलाई में शिवभक्तों ने श्रमदान किया. मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों ने सभी धर्म प्रेमियों से सहयोग से इसे एक वर्ष पूरा करने का संकल्प लिया था. ज्ञात हो कि वर्ष 2016 के सितंबर में मंदिर की आधारशिला रखी गयी थी. ढलाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2017 8:36 AM
रायडीह : प्रखंड के भलमंडा गांव में बुधवार को निर्माणाधीन शिव मंदिर की ढलाई में शिवभक्तों ने श्रमदान किया. मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों ने सभी धर्म प्रेमियों से सहयोग से इसे एक वर्ष पूरा करने का संकल्प लिया था. ज्ञात हो कि वर्ष 2016 के सितंबर में मंदिर की आधारशिला रखी गयी थी. ढलाई से पूर्व पंडित सुनील होता ने पूजा- अर्चना कर ढलाई कार्य शुरू कराया.
मौके पर राजेश साहू, जितेंद्र साहू, नवनीत कुमार,एएसआइ कमल किशोर प्रसाद, शेरू बड़ाइक, रणजीत दास, मनोज साहू, संजय कुमार सिंह, नंद किशोर साहू, राजेश गुप्ता, अमर दास, चरवा उरांव, अजीत उरांव, बंधना उरांव, मालती कुमारी, राम प्रवेश प्रसाद, बसंती देवी, घुरनी देवी, सुंदर गोप, कृष्णा लोहरा, सुशीला देवी, नैहरी देवी, सुकरी देवी व कमला देवी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version