रायडीह : जांच टीम में चार और सदस्य जुड़े
रायडीह (गुमला) : रायडीह प्रखंड में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण में बरती गयी गड़बड़ी की जांच छह सदस्यीय टीम द्वारा की जायेगी. पहले जांच टीम में दो सदस्य थे, लेकिन मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ डॉक्टर शिशिर कुमार सिंह ने जांच टीम में और चार सदस्यों को शामिल किया है. […]
रायडीह (गुमला) : रायडीह प्रखंड में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण में बरती गयी गड़बड़ी की जांच छह सदस्यीय टीम द्वारा की जायेगी. पहले जांच टीम में दो सदस्य थे, लेकिन मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ डॉक्टर शिशिर कुमार सिंह ने जांच टीम में और चार सदस्यों को शामिल किया है.
जांच टीम में उपसमाहर्ता हुलास महतो, उपसमाहर्ता पप्पू रजक, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग रायडीह के कनीय अभियंता विजय सिंह, प्रखंड बीस सूत्री के अध्यक्ष जगनारायण सिंह, रायडीह प्रखंड के उपप्रुमख रामदेव बड़ाइक व प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रमोद कुमार मिश्र शामिल हैं. बीडीओ ने जांच टीम को एक सप्ताह के अंदर शौचालय निर्माण में बरती गयी अनियमितता का जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा है.