शहरी क्षेत्र को नशामुक्त बनाया जायेगा
सिविल सोसाइटी की बैठक में गुमला शहर के सभी 20 वार्ड में नशापान के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय गुमला : गुमला शहर को नशामुक्त बनाया जायेगा. इसके लिए नगर परिषद के सभी 20 वार्ड में नशापान के खिलाफ अभियान चलेगा. इस अभियान में नगर परिषद के पार्षद, प्रबुद्ध जन के अलावा गुमला पुलिस रहेगी. […]
सिविल सोसाइटी की बैठक में गुमला शहर के सभी 20 वार्ड में नशापान के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय
गुमला : गुमला शहर को नशामुक्त बनाया जायेगा. इसके लिए नगर परिषद के सभी 20 वार्ड में नशापान के खिलाफ अभियान चलेगा. इस अभियान में नगर परिषद के पार्षद, प्रबुद्ध जन के अलावा गुमला पुलिस रहेगी. यह जानकारी बुधवार को गुमला थाना परिसर में हुई सिविल सोसाइटी की बैठक में दी गयी. बैठक की अध्यक्षता डीएसपी इंद्रमणि चौधरी ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि गुमला शहर को अपराधमुक्त, नशामुक्त व अंधविश्वास से मुक्ति दिलाना है. इसके लिए सभी वार्ड से चार-चार सदस्यों का नाम कमेटी में शामिल करने के लिए मांगा गया है. वार्ड पार्षद नाम देंगे. इसमें वैसे लोग रहेंगे, जो वार्ड के बारे में जानते हैं और उनकी बातों को लोग सुनेंगे. कमेटी की अगली बैठक 28 फरवरी को रखी गयी है. डीएसपी ने कहा कि गुमला शहर को सुंदर बनाना है, तो हम सभी को मिल कर प्रयास करना होगा.
पुलिस अपना काम कर रही है. आम जनता भी साथ दें, ताकि गुमला को अपराध व नशामुक्त बनाया जा सके. बैठक में नगर परिषद की उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन, थाना प्रभारी राकेश कुमार, फिरोज आलम, इम्तियाज मिनी, जेराल्ड बाड़ा, वार्ड पार्षद केके मिश्र, तारनिका कच्छप, कृष्णा राम, मोहम्मद मुमताज, शीला टोप्पो, सुषमा कुजूर, अनिल यादव, जसवंत कौर, गायत्री शर्मा, सीता देवी, हेमलता देवी, योगेंद्र प्रसाद, ललिता देवी व शैल मिश्र सहित कई लोग थे.