गुमला : कलश यात्रा में घुसा ट्रक, एक की मौत

बिशुनपुर(गुमला) : गुमला के बिशुनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्तिक उरांव चौक के समीप गुरुवार दोपहर दो बजे कलश यात्रा में बॉक्साइट ट्रक घुस गया. ट्रक की चपेट में आकर परण सिंह नामक युवक की मौत हो गयी. लोगों ने मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी, मुआवजा देने की मांग को लेकर रांची-नेतरहाट मार्ग को घंटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2017 9:20 AM
बिशुनपुर(गुमला) : गुमला के बिशुनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्तिक उरांव चौक के समीप गुरुवार दोपहर दो बजे कलश यात्रा में बॉक्साइट ट्रक घुस गया. ट्रक की चपेट में आकर परण सिंह नामक युवक की मौत हो गयी.
लोगों ने मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी, मुआवजा देने की मांग को लेकर रांची-नेतरहाट मार्ग को घंटों जाम रखा. अधिकारियों के समझाने के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया. बताया जा रहा है कि महाशिवरात्रि के मौके पर सेरका शिव मंदिर में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली. इसी बीच कार्तिक उरांव चौक के पास बॉक्साइट लदे ट्रक के चालक ने संतुलन खो दिया, जिसकी चपेट में आने से परण की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version