कृषि फार्म में घटिया निर्माण, काम बंद कराया

बिशुनपुर : प्रखंड कृषि फार्म के चहारदीवारी के घटिया निर्माण से ग्रामीण आक्रोशित हैं. रविवार को ग्रामीणों के साथ मिल कर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष जगत ठाकुर व भिखारी भगत ने निर्माण कार्य को बंद करा दिया. चहारदीवारी निर्माण कार्य कर रहे संवेदक द्वारा चहारदीवारी का नींव नहीं खोदा गया है. साथ ही दो नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 9:06 AM
बिशुनपुर : प्रखंड कृषि फार्म के चहारदीवारी के घटिया निर्माण से ग्रामीण आक्रोशित हैं. रविवार को ग्रामीणों के साथ मिल कर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष जगत ठाकुर व भिखारी भगत ने निर्माण कार्य को बंद करा दिया. चहारदीवारी निर्माण कार्य कर रहे संवेदक द्वारा चहारदीवारी का नींव नहीं खोदा गया है. साथ ही दो नंबर ईंट का प्रयोग किया जा रहा है. जबकि निर्माण कार्य में उपयोग में लाये जाने वाला सिमेंट भी घटिया किस्म का है. मजदूरों को निर्धारित मजदूरी दर से कम भुगतान किया जा रहा है. इस संबंध में अध्यक्ष ने कहा कि संवेदक मजदूर व सप्लायरों के पैसे से अपना काम पूरा कर रहा है. संवेदक सबसे पहले गरीब मजदूरों व सप्लायरों के बकाया पैसा का भुगतान करे. साथ ही प्राक्कलन दिखा कर हो रहे निर्माण के संबंध में जानकारी दें. अन्यथा काम बंद करे. भाजपा नेता भिखारी भगत ने कहा कि सरकार विकास योजनाओं में करोड़ो रुपये खर्च कर क्षेत्र का विकास करने में लगी है.
वहीं संवेदक द्वारा घटिया निर्माण एवं कम मजदूरी देकर सरकारी राशि का बंदरबाट किया जा रहा है. भाजपा नेता ने इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की. इस संबंध में संवेदक दीपू सिंह ने बताया कि काम ठीक कराया जा रहा है. लेकिन मजदूरी की बात पूछने पर टालमटोल करते हुए कहा कि 130 रुपये नहीं 150 रुपये की दर से भुगतान किया जा रहा है. कार्य प्राक्कलन के आधार पर हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version