profilePicture

केंद्र की सेविका व सहायिका को हटाने की मांग

गुमला. गुमला प्रखंड के वृंदा पंचायत स्थित चरकाटांगर टोला जामटोली का आंगनबाड़ी केंद्र नाम मात्र का केंद्र रह गया है़ केंद्र में जाने वाले बच्चों का भविष्य भगवान भरोसे है़ समय पर न तो केंद्र खुलता है और न ही केंद्र में पठन-पाठन होता है़ यह कहना चरकाटांगर टोला जामटोली गांव के लोगों का है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 8:29 AM
गुमला. गुमला प्रखंड के वृंदा पंचायत स्थित चरकाटांगर टोला जामटोली का आंगनबाड़ी केंद्र नाम मात्र का केंद्र रह गया है़ केंद्र में जाने वाले बच्चों का भविष्य भगवान भरोसे है़ समय पर न तो केंद्र खुलता है और न ही केंद्र में पठन-पाठन होता है़ यह कहना चरकाटांगर टोला जामटोली गांव के लोगों का है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से इसकी शिकायत भी की है़
मंगलवार को ग्रामीण आजसू के जिलाध्यक्ष दिलीपनाथ साहू के नेतृत्व में समाहरणालय पहुंचे थ़े, जहां ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन सौंपा और आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिका को हटाने की मांग की़ राजेश महली, घुरन महली, शंकर महली, कृष्णा महली, सुधैन देवी, मानकी देवी, बिरसमुनी देवी, पैरो देवी, सीतापन देवी, प्यारी देवी, सुखमंती देवी, गुजइर देवी, अनिमा देवी, सोमो देवी, दीपन देवी, मंगरी देवी, बुतनु देवी, शुभा देवी, सुलंती देवी, पुनी देवी, सोवनी देवी व हीरा देवी आदि ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र खुलने और बंद होने का कोई समय नहीं है़ केंद्र की सेविका व सहायिका अपनी मनमर्जी से काम करती हैं.
केंद्र में न तो पठन-पाठन होता है और न ही धात्री महिलाओं को किसी प्रकार का लाभ मिलता है़ पढ़ाने के नाम पर गांव के बच्चों को केंद्र ले जाया जाता है़, लेकिन बच्चों को केंद्र ले जाकर ऐसे ही छोड़ दिया जाता है़ बच्चे समीप के हाई स्कूल की छत्त पर खेलते रहते हैं. इससे कोई दुर्घटना भी हो सकती है़

Next Article

Exit mobile version