प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना पर सेंटर पहुंचे डीसी व एसपी
गुमला : इंटर साइंस की परीक्षा में मंगलवार को प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना पर डीसी श्रवण साय व एसपी चंदन कुमार झा परीक्षा केंद्र पहुंचे. यहां पहुंचते ही अधिकारी विद्यार्थियों का पॉकेट टटोलने लगे. ऐसे विद्यार्थियों के पॉकेट से कुछ नहीं मिला. लेकिन इस दरम्यान 20 मिनट तक परीक्षार्थी परेशान व डरे रहे. […]
गुमला : इंटर साइंस की परीक्षा में मंगलवार को प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना पर डीसी श्रवण साय व एसपी चंदन कुमार झा परीक्षा केंद्र पहुंचे. यहां पहुंचते ही अधिकारी विद्यार्थियों का पॉकेट टटोलने लगे. ऐसे विद्यार्थियों के पॉकेट से कुछ नहीं मिला. लेकिन इस दरम्यान 20 मिनट तक परीक्षार्थी परेशान व डरे रहे. अधिकारियों की जांच में एसएस बालक हाई स्कूल गुमला के परीक्षा केंद्र में कुछ नहीं मिला. डीसी व एसपी ने परीक्षा केंद्र में ड्यूूटी कर रहे कर्मचारी व बरामदे में घूम रहे कुछ युवकों के मोबाइल की जांच की. स्कूल के लिपिक अजय किशोर पांडेय व सभी स्कूल के कर्मचारियों के मोबाइल की जांच की गयी.
अधिकारी केंद्र अधीक्षक सह स्कूल की एचएम मंजुला एक्का के कार्यालय पहुंच कर प्रश्न पत्रों के लीक होने के संबंध में जानकारी मांगी, लेकिन एचएम ने कहा कि यहां से कोई प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है. इसके बाद अधिकारी वहां से चले गये. एचएम ने डीसी से कहा कि परीक्षा शुरू होने के दिन से वीक्षक व परीक्षार्थियों को मोबाइल नहीं लाने की हिदायत दी गयी, इसलिए कोई भी परीक्षार्थी व वीक्षक मोबाइल नहीं लाते हैं. अधिकारियों ने कक्षावार घूम-घूम कर निरीक्षण किया.