पुलिस व पीएलएफआइ के बीच पोस्टर वार
पहले पुलिस ने शुरू की पोस्टरबाजी, अब पीएलएफआइ साट रहा पोस्टर पालकोट : गुमला में पुलिस व पीएलएफआइ के बीच पोस्टरवार शुरू हो गया है. पुलिस पहले पीएलएफआइ के इनामी उग्रवादियों के खिलाफ गांव-गांव में पोस्टर साट कर लोगों से उग्रवादियों को पकड़वाने में मदद करने की अपील कर रही है. इधर, अब पीएलएफआइ ने […]
पहले पुलिस ने शुरू की पोस्टरबाजी, अब पीएलएफआइ साट रहा पोस्टर
पालकोट : गुमला में पुलिस व पीएलएफआइ के बीच पोस्टरवार शुरू हो गया है. पुलिस पहले पीएलएफआइ के इनामी उग्रवादियों के खिलाफ गांव-गांव में पोस्टर साट कर लोगों से उग्रवादियों को पकड़वाने में मदद करने की अपील कर रही है. इधर, अब पीएलएफआइ ने भी पालकोट थाना क्षेत्र से पोस्टरबाजी शुरू कर दी है. रविवार की रात को उग्रवादियों ने पालकोट में कई स्थानों पर पोस्टर साटा है.
प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार, बसिया मोड़ स्थित गुमटी, बाजार टांड़ के पास, पोजेंगा के लैंपस, पोजेंगा बाजार टांड़ में पोस्टर साटे गये थे. पुलिस ने सभी स्थानों से पोस्टर बरामद कर लिया है. पोस्टर में पीएलएफआइ के एरिया कमांडर मुकेश बड़ाइक का नाम है. पोस्टर के माध्यम से पीएलएफआइ ने पुलिस मुखबिरी व दलाली करने वालों को चेताया है. पोस्टर के माध्यम से कहा है कि पुलिस की दलाली छोड़ दें.
प्रखंड प्रशासन को भी चेतावनी दी गयी है कि गरीबों से घूसखोरी करना बंद करें. पुलिस प्रशासन जिला में जारी मानव तस्करी व गौ तस्करी बंद करें. शांति सेना पुलिस की मदद से रंगदारी वसूल रही है. वहीं आम लोगों को प्रताड़ित करने वालों को चेताया गया है. अवैध पत्थर उत्खनन बंद करने के लिए कहा है.