शराबी पति ने टांगी से की पत्नी की हत्या

होली में कपड़ा खरीदने को लेकर हुआ था विवाद टांगी से मारने से मलकुमारी की हुई मौत जारी(गुमला) : जारी थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी बलराम सिंह ने अपनी पत्नी मनकुमारी देवी की टांगी से काट कर हत्या कर दी. घटना रविवार रात 10 बजे की है. बलराम शराब के नशे में धुत था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2017 8:22 AM

होली में कपड़ा खरीदने को लेकर हुआ था विवाद

टांगी से मारने से मलकुमारी की हुई मौत

जारी(गुमला) : जारी थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी बलराम सिंह ने अपनी पत्नी मनकुमारी देवी की टांगी से काट कर हत्या कर दी. घटना रविवार रात 10 बजे की है. बलराम शराब के नशे में धुत था. होली को लेकर कपड़ा खरीदने के विवाद के बाद उसने अपनी पत्नी को टांगी से काट दिया. पुलिस सोमवार सुबह घटनास्थल पर पहुंच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मृतका के चार बच्चे हैं जो अपनी दादी के पास रहते हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी बलराम शराबी है.

अक्सर शराब पीकर घर आने के बाद पत्नी से लड़ाई करता था. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार होली को लेकर मनकुमारी ने अपने पति बलराम को कपड़ा खरीदने को कही थी. लेकिन बलराम कपड़ा खरीदने के बजाये शराब पीकर घर पहुंचा. मनकुमारी ने कपड़ा की मांग की तो बलराम भड़क गया. रविवार रात 10 बजे दोनों के बीच कहासुनी हो गयी. शराब के नशे में होने के कारण बलराम ने घर पर रखे टांगी से मनकुमारी को काट दिया. घटना की सूचना मिलने पर सोमवार सुबह सीसी करमटोली पंचायत के मुखिया सह बीस सूत्री के प्रखंड अध्य्क्ष दिलीप बड़ाइक श्रीनगर पहुंचे. घटना की जानकारी ली. मुखिया ने कहा कि इस क्षेत्र में अपराध, मारपीट व हत्या का मुख्य कारण शराब व हड़िया है. उन्होंने महिलाओं से शराब व हड़िया की बिक्री का विरोध करने की अपील की. मुखिया ने कहा कि मैं खुद गांव में लोगों को जागरूक करूंगा.

शराब के कारण मनकुमारी की हत्या हुई है. उन्होंने लोगों से अपील की कि हड़िया व दारू बनाना और बेचना बंद करें. अगर इसपर प्रतिबंध नहीं लगता है तो मजबूरन पुलिस कार्रवाई करेगी.

सुदामा चौधरी, थाना प्रभारी, जारी

Next Article

Exit mobile version