चालीसा के पुण्यकाल में आध्यात्मिक साधन करें : फादर अशोक
ख्रीस्त विश्वासियों के चालीसा की तैयारी को लेकर गुमला पारिस यूथ के तत्वावधान में युवक-युवतियों का तीन दिवसीय पारिस यूथ मूवमेंट शुरू़ गुमला : ख्रीस्त विश्वासियों के चालीसा की तैयारी को लेकर गुमला पारिस यूथ के तत्वावधान में सिसई रोड स्थित संत पात्रिक हॉफमैन हॉल में तीन दिवसीय पारिस यूथ मूवमेंट का आयोजन किया गया़ […]
ख्रीस्त विश्वासियों के चालीसा की तैयारी को लेकर गुमला पारिस यूथ के तत्वावधान में युवक-युवतियों का तीन दिवसीय पारिस यूथ मूवमेंट शुरू़
गुमला : ख्रीस्त विश्वासियों के चालीसा की तैयारी को लेकर गुमला पारिस यूथ के तत्वावधान में सिसई रोड स्थित संत पात्रिक हॉफमैन हॉल में तीन दिवसीय पारिस यूथ मूवमेंट का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम में गुमला, सोसो और टुकूटोली पारिस से सैकड़ों की संख्या में युवक-युवतियां शामिल हुए़ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बरियातु डॉन बॉस्को के फादर अशोक कुजूर उर्फ चेरे, संत पात्रिक महागिरजाघर के पल्ली पुरोहित फादर जेरोम एक्का व फादर अमृत मिंज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया़ फादर अशोक कुजूर ने जहां चालीसा के पुण्यकाल में युवक-युवतियों को आध्यात्मिक साधना करने के लिए प्रेरित किया़
वहीं युवा और ईश्वर के बीच के संबंध के बारे में चर्चा की़ उन्होंने कहा कि चालीसा के पुण्यकाल में आध्यात्मिक साधना जरूरी है़ इससे हमें अपने अंदर छिपी हुई बुराईयों का नाश करने और ईश्वर के और भी समीप पहुंचने में सहयोग मिलता है़ वर्तमान समय में सभी को ईश्वर की जरूरत है़ क्योंकि जीवन में हमारे द्वारा कई तरह के अच्छे और बूरे कार्य होते है़ं अच्छे कार्यों का हमें अच्छा फल मिलता है़ लेकिन बुरे कार्यों के लिए हमें प्रायश्चित करना पड़ता है़ इसमें ईश्वर हमारी सहायता करते हैं और ईश्वर ही हमारा उद्धार भी करते है़ं युवा काथलिक संघ के अध्यक्ष पंचम कुजूर ने स्वागत भाषण देते हुए युवक-युवतियों को कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया़ उन्होंने कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम रोज नहीं होता है़ लेकिन जब होता है तब युवक-युवतियों को इसका लाभ उठाने की जरूरत है़ इससे हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए दिशा भी मिलती है़
इससे पूर्व गुमला पारिस यूथ की युवतियों ने आगत अतिथियों का स्वागत किया़ मौके पर अलमा खेस, जोन विनय बाड़ा, सुमित, पात्रिक केरकेट्टा, मारवीन टोप्पो, विजय खेस, अंजलि लकड़ा, अलका मिंज, अस्मिता गिद्ध, दानवीन टोप्पो, सुनीत सागर बेक सहित सैकड़ों की संख्या में युवक-युवतियां उपस्थित थ़े