Advertisement
रुपयों से भरा पर्स लेकर भागे उच्चके
डलोहरदगा. शहरी क्षेत्र के बड़ा तालाब के पास स्थित डायमंड स्टोर में खरीदारी करने गयी एक महिला का पर्स उचक्के ले भागे. कैरो प्रखंड के चरिमा गांव निवासी अंजु उरांव (पति सहदेव उरांव) भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा से 50 हजार रुपया निकाल कर डायमंड स्टोर में खरीदारी करने पहुंची. इसी बीच उसके गोद में […]
डलोहरदगा. शहरी क्षेत्र के बड़ा तालाब के पास स्थित डायमंड स्टोर में खरीदारी करने गयी एक महिला का पर्स उचक्के ले भागे.
कैरो प्रखंड के चरिमा गांव निवासी अंजु उरांव (पति सहदेव उरांव) भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा से 50 हजार रुपया निकाल कर डायमंड स्टोर में खरीदारी करने पहुंची. इसी बीच उसके गोद में लिये पुत्र ने शौच कर दिया, जिसे धोने के लिए पर्स दुकान के काउंटर में छोड़कर बाहर आयी और जब लौट कर देखी तो वहां से उसका पर्स गायब था.
अंजु ने बताया कि उसके पर्स में पहले से 24 हजार एवं बैंक से निकाला गया 50 हजार कुल 74 हजार रुपये थे. महिला के शोर मचाने के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी और पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस भारतीय स्टेट बैंक पहुंची और सीसीटीवी कैमरे को देखा. उसके बाद डायमंड स्टोर पहुंच कर दुकानदार से पूछताछ की. अब तक इस चोरी का कोई सुराग नहीं मिला है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि बैंक से ही कोई व्यक्ति महिला का पीछा कर रहा था और मौका मिलते ही उसका पर्स ले भागा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement