गुमला : नगर परिषद सभागार में शुक्रवार को बस पड़ाव बंदोबस्ती, शौचालय सह स्नानागार की देखरेख व पालकोट रोड एवं सिसई रोड टेंपो स्टैंड से राजस्व वसूली के लिए डाक खोला गया.
बस पड़ाव बंदोबस्ती में छह उम्मीदवारों ने अपना डाक दाखिल किया था. सभी डाक की जांच के बाद शिव सोनी को डाक की बंदोबस्ती दी गयी. वहीं शौचालय सह स्नानागार में दो लोगों ने डाक जमा किया गया था, जिसमें डाक की जांच के बाद मनोज साहू को डाक सौंपा गया. वहीं सिसई व पालकोट रोड टेंपो स्टैंड के राजस्व वसूली में कोई डाक नहीं होने के कारण उसकी बंदोबस्ती नहीं हो पायी.
मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी रामाशंकर राम, नपं उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन, पार्षद कृष्णा राम, अनूप मिश्र, कपिल देव उरांव, सचिन स्नेही, ब्रजेश कुमार, शिव सोनी, महेश कुमार लाल, रमजान खान, आलोक मिश्र, अंजनी सिंह, अमर सिंह, अजीत साहू, अमर कुमार व मो खुर्शीद सहित डाक वाले उम्मीदवार मौजूद थे.