गुमला समेत चैनपुर व बसिया एसडीओ बने पदेन उपाध्यक्ष

गुमला : रेडक्रॉस सोसाइटी गुमला की बैठक बुधवार को विकास भवन सभागार में हुई़ बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सह सोसाइटी के अध्यक्ष श्रवण साय ने की़ बैठक में प्रस्ताव पारित कर चैनपुर व बसिया एसडीओ को सोसाइटी का पदेन उपाध्यक्ष बनाया गया़ ज्ञात हो कि सोसाइटी में सदर एसडीओ पहले से पदेन उपाध्यक्ष हैं, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2017 7:43 AM

गुमला : रेडक्रॉस सोसाइटी गुमला की बैठक बुधवार को विकास भवन सभागार में हुई़ बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सह सोसाइटी के अध्यक्ष श्रवण साय ने की़ बैठक में प्रस्ताव पारित कर चैनपुर व बसिया एसडीओ को सोसाइटी का पदेन उपाध्यक्ष बनाया गया़ ज्ञात हो कि सोसाइटी में सदर एसडीओ पहले से पदेन उपाध्यक्ष हैं,

लेकिन चैनपुर व बसिया अनुमंडल भी गुमला जिला के अंतर्गत पड़ने के कारण दोनों अनुमंडल के एसडीओ को सोसाइटी का पदेन उपाध्यक्ष बनाया गया है़ वहीं एसपी चंदन कुमार झा, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, डीइओ जयंत मिश्र व डीएसइ गनौरी मिस्त्री को विशेष आमंत्रित सदस्य तथा समाजसेवी मुरली मनोहर प्रसाद को कार्यसमिति सदस्य बनाया गया़ मौके पर श्री साय ने कहा कि जिले में शिथिल पड़ चुकी रेडक्रॉस सोसाइटी को पहले की तरह ही सुचारू करना है़,ताकि समाज के लोगों को सोसाइटी की ओर से सीधा लाभ मिल सके. सोसाइटी के सभी पदाधिकारी और सदस्य सक्रिय रूप से काम करते हुए सोसाइटी को मजबूत करें. बैठक में प्रत्येक माह के अंतिम बुधवार को सोसाइटी की बैठक करने का निर्णय लिया गया़ मौके पर सीएस डॉ जेपी सांगा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कन्हैया राजहंस, सचिव बलदेव शर्मा, अशोक कुमार जायसवाल, हिमांशु केसरी, राजेश सिंह, दीपक गुप्ता, नटवर लाल, रूपेश लाल, मनमोहन सिंह, केके मिश्र, सच्चिदानंद शर्मा, सरजु प्रसाद साहू, अधिवक्ता शशिरंजन अखौरी व उदयशंकर मिश्र आदि उपस्थित थ़े

Next Article

Exit mobile version