बिजली नहीं, फिर भी मिल रहा बिल: ग्रामीण
कामडारा : प्रखंड के अरहरा गांव में 14 माह से ट्रांसफॉरमर खराब है. विद्युत आपूर्ति बाधित होने के बावजूद विभाग लगातार ग्रामीणों को बिजली बिल भेज रहा है, जिससे ग्रामीण परेशान है. बुधवार को ग्रामीण बिल लेकर कामडारा विद्युत ग्रिड पहुंचे. ग्रामीण बिल में सुधार की मांग कर रहे थे, परंतु विभाग में कोई अधिकारी […]
कामडारा : प्रखंड के अरहरा गांव में 14 माह से ट्रांसफॉरमर खराब है. विद्युत आपूर्ति बाधित होने के बावजूद विभाग लगातार ग्रामीणों को बिजली बिल भेज रहा है, जिससे ग्रामीण परेशान है. बुधवार को ग्रामीण बिल लेकर कामडारा विद्युत ग्रिड पहुंचे. ग्रामीण बिल में सुधार की मांग कर रहे थे, परंतु विभाग में कोई अधिकारी मौजूद नहीं रहने के कारण सभी बैरंग लौट गये.
ग्रामीणों ने कहा कि जब हम विद्युत का उपयोग नहीं किया, तो बिल कैसे देंगे. अगर विभाग द्वारा जबरदस्ती की गयी, तो ग्रामीण चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. मौके पर बादु बारला, पुना बांरला, श्रवण गोप, बोयसा बारला, शांति बारला, कृष्णा राम, सारो देवी, जोसेफ बारला, विल्सन बारला व सावित्री देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.