पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना के लिए बने हैं 96 टेबल

डीसी ने काउंटिंग की तैयारी को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 9:29 PM

डीसी ने काउंटिंग की तैयारी को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की बैठक

मांडर विस के लिए 22 टेबल, सिसई के लिए 18 टेबल, गुमला के लिए 18 टेबल, बिशुनपुर के लिए 20 व लोहरदगा के लिए बनाये गये हैं 18 टेबल

गुमला.

लोहरदगा संसदीय क्षेत्र की मतगणना के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बुधवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने बताया कि लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में कुल पांच विधानसभा क्षेत्र 66- मांडर, 67- सिसई, 68- गुमला, 69- बिशुनपुर व 72- लोहरदगा शामिल हैं. मतगणना कार्य को सफल बनाने के लिए पांचों विधानसभा के लिए कुल 96 टेबल बनाये गये हैं, जिसमें मांडर विधानसभा के लिए 22 टेबल, सिसई के लिए 18 टेबल, गुमला के लिए 18 टेबल, बिशुनपुर के लिए 20 टेबल व लोहरदगा विधानसभा के लिए 18 टेबल बनाये गये हैं. उपायुक्त ने कहा कि सभी राजनीतिक दल एक जून तक अपने एजेंटों की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि सभी का पहचान पत्र बनाया जा सके. उपायुक्त ने पॉलिटेक्निक कॉलेज चंदाली गुमला बने काउंटिंग हॉल में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामग्री नहीं ले जाने का निर्देश दिया गया. कहा कि काउंटिंग के दिन सभी कर्मियों को काउंटिंग केंद्र पर अपने पहचान पत्र के साथ जाना अनिवार्य है. वहां सबसे पहले उनकी उपस्थिति दर्ज की जायेगी. काउंटिंग के प्रत्येक टेबल पर पदाधिकारी व कर्मी क्रमशः मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक व माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतों की गिनती विधानसभा वार/मतदान केंद्रवार की जायेगी. इसके बाद चक्रवार व अभ्यर्थीवार मतों की संख्या अंकित कर उक्त प्रपत्र में मतगणना पर्यवेक्षक व उनके मतगणना अभिकर्ता का हस्ताक्षर होगा तथा प्रत्येक चक्र का अलग-अलग विवरण निर्वाची पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा. बैठक में एसडीओ सदर, एसडीओ बसिया, डीसी एलआर, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी समेत मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version