हक व अधिकार का हनन कर रही है सरकार : गीताश्री
सिसई व भरनो प्रखंड कांग्रेस कमेटी की सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ जनसभा सिसई : सिसई व भरनो प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने रविवार को डाड़हा बगीचा में सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ जनसभा का आयोजन किया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गंगा उरांव ने की. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा […]
सिसई व भरनो प्रखंड कांग्रेस कमेटी की सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ जनसभा
सिसई : सिसई व भरनो प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने रविवार को डाड़हा बगीचा में सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ जनसभा का आयोजन किया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गंगा उरांव ने की. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि झारखंड सरकार आदिवासी व मूलवासी की जमीन को पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखने का प्रयास कर रही है. इसी के तहत सीएनटी व एसपीटी एक्ट कानून में संशोधन करने का प्रयास कर रही है. सरकार हमारे पूर्वजों द्वारा अर्जित खेती योग्य जमीन को गैर कृषि भूमि घोषित करने का प्रयास कर रही है.
आदिवासी-मूलवासियों का मालिकाना हक छीन रही है. इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा. साथ ही मामले को राष्ट्रपति तक ले जायेंगे. पूर्व सांसद रामेश्वर उरांव ने कहा कि सीएनटी, एसपीटी एक्ट कानून के तहत आदिवासी व मूलवासियों की जमीन सुरक्षित थी. जिसे लूटने के लिए झारखंड सरकार एक्ट में संशोधन कर रही है. यहां खनिज पदार्थ भरा हुआ है. सरकार कॉरपोरेट घराने को उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित कर रही है.
कारखाना लगाने के लिए हजारों एकड़ जमीन की जरूरत पड़ती है. जो भी मुआवजा मिलेगा, वह पूर्णिमा का चांद होगा. इसका उदाहरण एचइसी है. सरकार बाहरी लोगों को लाभ पहुंचाने की साजिश रच रही है. संशोधित कानून का विरोध करते हुए सरकार के मनसूबे को सफल नहीं होने दिया जायेगा. पूर्व सांसद धीरज साहू ने कहा कि भाजपा काॅरपोरेट घरानों के इशारे पर चलती है.
वर्तमान सरकार उन्हें लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है. मौके पर चैतु उरांव, देवेंद्र उरांव, लोहरा उरांव, चंद्रशेखर उरांव, गंगा उरांव, बैबुल अंसारी, शनियारो देवी, चंद्रमनी देवी, रजक अंसारी, मुकेश दास, बन बिहारी जायसवाल, रामधारी सिंह, सफीक अंसारी, साबीर फरास, पतित पावन शाही सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.