जारी में गला रेत कर दो महिलाओं की हत्या

जारी(गुमला) : अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के सीसी करमटोली पंचायत अंतर्गत कोंकडीह गांव में शनिवार देर रात दो महिलाओं की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. अपराधी घर में घुसे और सो रही महिलाओं का गला रेत दिया. मृतकों में 60 वर्षीय अरबेरथा तिर्की व 55 वर्षीय सेरोफिना बाड़ा है. घटना के वक्त घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 7:44 AM
जारी(गुमला) : अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के सीसी करमटोली पंचायत अंतर्गत कोंकडीह गांव में शनिवार देर रात दो महिलाओं की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. अपराधी घर में घुसे और सो रही महिलाओं का गला रेत दिया. मृतकों में 60 वर्षीय अरबेरथा तिर्की व 55 वर्षीय सेरोफिना बाड़ा है.
घटना के वक्त घर पर कोई पुरुष नहीं था. अपराधी दोनों की हत्या करने के बाद दरवाजा में ताला जड़ दिये. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर का ताला तोड़ कर अंदर घुसे तो देखा कि दो महिलाओं का शव पड़ा हुआ है. महिलाओं की हत्या के बाद पूरा गांव खाली हो गया था. लोग डर से जंगल में लकड़ी चुनने तो कोई पशु चराने चले गये थे. मुखिया दिलीप बड़ाइक ने गांव के लोगों को बुलाया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया.
दोनों के पति गोवा में करते हैं काम : मृतका सेरोफिना बाड़ा का ससुराल चैनपुर थाना के कटकाही बंडोटोली में है.लेकिन वह अपने मायके कोंकडीह में रह रही थी. चूंकि सेरोफिना के पति इग्नेस बाड़ा और अरबेरथा तिर्की के पति सुनील तिर्की दोनों गोवा में काम करते हैं. इस कारण सेरोफिना अरबेरथा के घर पर सोती थी. ग्रामीणों ने कहा कि अरबेरथा के घर में किराना दुकान है. सुबह गांव का एक बच्चा कुछ सामान लेने दुकान गया तो उसने के घर अंदर झांका तो दोनों का शव दिखा. बच्चों ने ग्रामीणों को सूचना दी. इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर मुखिया दिलीप बड़ाइक ने पुलिस को बुलाया.
हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही हत्या के स्पष्ट कारणों की जानकारी दी जा सकती है.
सुदामा चौधरी, थाना प्रभारी, जारी

Next Article

Exit mobile version