एनएच 23 जाम कर किया प्रदर्शन
पालकोट : सीएनटी, एसपीटी एक्ट व नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के विरोध में केंदटोली के समीप ग्रामीणों ने एनएच 23 जाम कर प्रदर्शन किया. सड़क जाम कर रहे लोग पारंपरिक हथियारों से लैस थे. जाम का नेतृत्व जिप सदस्य प्रदीप सोरेंग ने किया. ग्रामीणों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की. मौके पर प्रफुल्ल सोरेंग, समीर टेटे, […]
पालकोट : सीएनटी, एसपीटी एक्ट व नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के विरोध में केंदटोली के समीप ग्रामीणों ने एनएच 23 जाम कर प्रदर्शन किया. सड़क जाम कर रहे लोग पारंपरिक हथियारों से लैस थे.
जाम का नेतृत्व जिप सदस्य प्रदीप सोरेंग ने किया. ग्रामीणों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की. मौके पर प्रफुल्ल सोरेंग, समीर टेटे, फ्रांसिस मिंज, फिलिप मिंज, बुधराम उरांव, जोहानी डुंगडुंग, निशि सोरेंग, माग्रेट कुल्लू, अजीत केरकेट्टा, प्रभा तिग्गा, शंकर नगेशिया, संध्या बारला, रोशनी कुल्लू व रश्मि कुल्लू सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.