छह घंटे रहा ममरला में रोड जाम

बसिया : सीएनटी, एसपीटी में संशोधन व नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के विरोध में जनसंघर्ष समिति ममरला द्वारा सोमवार को ममरला मिशन स्कूल के समीप सोमवार को सड़क जाम कर नारेबाजी की गयी. सड़क जाम सुबह आठ बजे से अपराहन 2:30 बजे तक रहा. सूचना मिलने पर जामस्थल पर इंस्पेक्टर जेएस मुमरू, एएसआइ मुक्ति नारायण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 7:55 AM
बसिया : सीएनटी, एसपीटी में संशोधन व नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के विरोध में जनसंघर्ष समिति ममरला द्वारा सोमवार को ममरला मिशन स्कूल के समीप सोमवार को सड़क जाम कर नारेबाजी की गयी. सड़क जाम सुबह आठ बजे से अपराहन 2:30 बजे तक रहा. सूचना मिलने पर जामस्थल पर इंस्पेक्टर जेएस मुमरू, एएसआइ मुक्ति नारायण सिंह, एएसआइ आरके मिश्र पहुंचे और समझा कर जाम हटवाया. मौके पर ओडियानी बाड़ा, किरण कुजूर, ललिता मिंज व उषा लकड़ा सहित कई महिलाएं मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version