19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि मालिकों को नहीं मिल रहा मुआवजा

गुमला : डुमरी प्रखंड के डुमरी सीपी चौक से गोविंदपुर पंचायत सीमा अंत तक सड़क निर्माण व चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहीत की गयी जमीन के मालिकों को अब तक मुआवजा राशि नहीं मिली है़ मुआवजा नहीं मिलने से भूमि मालिक गुस्से में हैं और काम रोकोआंदोलन चलाने के मूड में हैं. ज्ञात हो कि सीपी […]

गुमला : डुमरी प्रखंड के डुमरी सीपी चौक से गोविंदपुर पंचायत सीमा अंत तक सड़क निर्माण व चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहीत की गयी जमीन के मालिकों को अब तक मुआवजा राशि नहीं मिली है़
मुआवजा नहीं मिलने से भूमि मालिक गुस्से में हैं और काम रोकोआंदोलन चलाने के मूड में हैं. ज्ञात हो कि सीपी चौक से गोविंदपुर पंचायत सीमा अंत तक सड़क चौड़ीकरण का काम गत वर्ष ही शुरू हुआ है़
सड़क निर्माण व चौड़ीकरण के लिए डुमरी, नवाडीह, खेतली, जरडा व गोविंदपुर पंचायत के कई भूमि मालिकों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है़ भूमि अधिग्रहण के बाद सड़क का निर्माण व चौड़ीकरण का काम भी शुरू हुआ़
उस समय निर्माणकर्ता कंपनी के अधिकारी व इंजीनियरों ने आश्वासन दिया कि दिसंबर 2016 तक सभी प्रभावित भूमि मालिकों को मुआवजा दे दिया जायेगा़, लेकिन अब तक प्रभावित भूमि मालिकों को मुआवजा नहीं दिया गया है़, जबकि सड़क निर्माण व चौड़ीकरण का काम लगभग आधा पूरा हो चुका है़
भूमि मालिकों ने उपायुक्त से मुआवजा दिलाने की मांग की है़ साथ ही चेतावनी दी है कि यदि 10 दिन के अंदर भुगतान की प्रक्रिया शुरू नहीं की जाती है, तो काम रोको आंदोलन चला कर अनशन स्वरूप सड़क पर बैठ जायेंगे.
इस मांग को लेकर भूमि मालिक मंगलवार को झाविमो नेता गोविंदा टोप्पो के नेतृत्व में गुमला समाहरणालय पहुंचे थ़े इनमें मुख्य रूप से जहां मुक्ति टोप्पो, रीना तिग्गा, सुनील तिग्गा, अंजेला खाखा, बेनेदिक्ता मिंज, पात्रिक टोप्पो, विपिन टोप्पो, सिलमनी एक्का, फ्रांसिस एक्का, फ्रांसिसका एक्का, अलेक्सियुस खाखा, मंजू खाखा, जसिंता खाखा, मेदार खाखा, कीर्ति तिग्गा, प्रसाद तिग्गा, सेवेस्टीना मिंज, चोन्हास एक्का, एडमोन तिर्की, रेजिना तिर्की, मोनिका तिर्की व शोभा तिर्की शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें