गुमला शहर में दिनदहाड़े महिला से छिनतई

गुमला : गुमला मेन रोड मधुबाला गली में छिनतई की घटना हुई है. बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने समल पंडरिया गांव निवासी प्रीति देवी व प्रियंका देवी के पास से प्लास्टिक के थैले को ब्लेड से काट कर ले भागे. थैले में करीब 25 हजार रुपये के जेवरात व दो हजार नकद रुपये थे. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2017 12:29 AM
गुमला : गुमला मेन रोड मधुबाला गली में छिनतई की घटना हुई है. बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने समल पंडरिया गांव निवासी प्रीति देवी व प्रियंका देवी के पास से प्लास्टिक के थैले को ब्लेड से काट कर ले भागे. थैले में करीब 25 हजार रुपये के जेवरात व दो हजार नकद रुपये थे. घटना के वक्त काफी लोग आसपास थे. इसके बावजूद अपराधियों ने सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए घटना को अंजाम दिया है.
महिलाओं ने बताया कि वे प्लास्टिक के थैले में दो जोड़ा दुल्हन पायल, दो जोड़ी चांदी की सिकड़ी व दो सोने के नाक का फूल बदल कर कुछ दूसरा सामान लेने गयी. कपड़ा खरीदने के बाद मधुबाला गली टेलर दुकान पहुंची. इसी क्रम में छिनतई करने वाले गिरोह के लोगों ने प्लास्टिक के थैले को ब्लेड से काट कर गहने व नकद लेकर भाग निकले.

Next Article

Exit mobile version