मांदर की थाप पर गूंजा गुमला
गुमला में सरहुल पर्व धूमधाम से मनाया गया. शहर मेंभव्य जुलूस निकला. 20 हजार से अधिक लोग शामिल हुए. पारंपरिक वेशभूषा में लोग नाचते-गाते चल रहे थे. चारों ओर उत्साह व उमंग था. गुमला : गुमला में प्रकृति पर्व सरहुल हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सरहुल को लेकर शहर से लेकर गांव तक उत्साह व […]
गुमला में सरहुल पर्व धूमधाम से मनाया गया. शहर मेंभव्य जुलूस निकला. 20 हजार से अधिक लोग शामिल हुए. पारंपरिक वेशभूषा में लोग नाचते-गाते चल रहे थे. चारों ओर उत्साह व उमंग था.
गुमला : गुमला में प्रकृति पर्व सरहुल हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सरहुल को लेकर शहर से लेकर गांव तक उत्साह व उमंग था. गुमला शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें 20 हजार से भी अधिक आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए.
हर उम्र के लोग पारंपरिक वेशभूषा में थे. मांदर, ढोल व नगाड़ा की थाप पर थिरक रहे थे. शोभायात्रा के आगे-आगे केंद्रीय सरहुल संचालन समिति के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, जिला परिषद सदस्य, नगर पंचायत के लोगा व प्रशासनिक अधिकारी थे. शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. जगह-जगह पुलिस बल तैनात था. केंद्रीय सरहुल संचालन समिति के बैनर के पीछे विभिन्न गांव, टोला व अखाड़ा के लोग नाचते-गाते चल रहे थे. पूरा गुमला शहर मांदर व ढोल की आवाज से गूंज रहा था. महिलाएं लाल पाड़ की साड़ी व पुरुष धोती-कुर्ता में थे. कानों में सरई का फूल था.
युवक व युवतियों में खासा उत्साह था. सभी लोग नृत्य कर रहे थे. बुजुर्ग महिलाएं व पुरुष भी पीछे नहीं थे. पुरुष जहां ढोल व मांदर बजा रहे थे, वहीं महिलाएं नृत्य कर रही थीं. इससे पहले विभिन्न सरना स्थलों में बैगा व पुजार द्वारा सरना व धरती माता की पूजा की गयी. दिन के तीन बजे से स्थानीय दुंदुरिया के सरना उरांव छात्रावास से शोभायात्रा निकली, जो शहर के लोहरदगा रोड, थाना रोड, टावर चौक, पालकोट रोड, सिसई रोड होते हुए पुन: टावर चौक, मेन रोड, लोहरदगा रोड होते हुए सरना उरांव छात्रावास पहुंच कर संपन्न हुई.
जुलूस में शामिल लोग : जुलूस में केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत, स्पीकर दिनेश उरांव, विधायक शिवशंकर उरांव, विधायक चमरा लिंडा, एसपी चंदन कुमार झा, डीसी श्रवण साय, एएसपी सरोज कुमार, सीओ महेंद्र कुमार, एसडीपीओ भूपेंद्र राउत, डीएसपी इंद्रमणि चौधरी, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, शकुंतला उरांव, दीपनारायण उरांव, हंदु भगत, विद्या मिश्र, निर्मला सिन्हा, शिवराम कच्छप, अशोक कुमार भगत, सोमनाथ लकड़ा, मिशिर कुजूर, कृष्णा उरांव, पूर्व विधायक बैरागी उरांव, कल्लू सरदार, मघिया उरांव, भैयाराम उरांव, पुनई उरांव, सागर उरांव, संजय कुमार भगत, सोमनाथ भगत व नीरज शर्मा सहित कई लोग थे.