चैनपुर रहा बंद, सड़क जाम और प्रदर्शन भी

गुमला : बेंदोरा में अनुमंडल कार्यालय बनाने के विरोध में गुरुवार को चैनपुर अनुमंडल बंद रहा. इस कारण एक भी दुकान नहीं खुली. साप्ताहिक बाजार भी नहीं लगा. केंद्रीय बारवे विकास समिति के बैनर तले सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आये और चैनपुर मुख्य चौक जाम रखा. गुमला व महुआडाड़ मार्ग भी सुबह से शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 7:41 AM
गुमला : बेंदोरा में अनुमंडल कार्यालय बनाने के विरोध में गुरुवार को चैनपुर अनुमंडल बंद रहा. इस कारण एक भी दुकान नहीं खुली. साप्ताहिक बाजार भी नहीं लगा. केंद्रीय बारवे विकास समिति के बैनर तले सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आये और चैनपुर मुख्य चौक जाम रखा. गुमला व महुआडाड़ मार्ग भी सुबह से शाम तक बाधित रहा. इससे वाहनों को आने-जाने में भी परेशानी हुई़
वहीं, प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सांसद सुदर्शन भगत व विधायक शिवशंकर उरांव को चैनपुर में घुसने नहीं देने और उनके आवास का घेराव करने का निर्णय लिया. लोगों की मांग है कि चैनपुर प्रखंड मुख्यालय में अनुमंडल कार्यालय बने़
समिति के अध्यक्ष अनिल केसरी ने कहा कि एक साजिश के तहत चैनपुर अनुमंडल कार्यालय को बेंदोरा में बनाने की योजना बनायी गयी है. अगर ऐसा होता है, तो चुनाव में नेताओं को सबक सिखायेंगे. दूसरी ओर, प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया. इसके बाद मरीज को ले जानेवाली गाड़ियों को जाम से निकलवाया़

Next Article

Exit mobile version