17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता पर गोलीबारी कांड में दो गिरफ्तार

कामडारा(गुमला) : कामडारा प्रखंड भाजपा नेता सह बीस सूत्री अध्यक्ष बड़ाइक तारकेश्वर सिंह पर हुए गोलीबारी कांड में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं. इनमें भीष्म नारायण सिंह व एक अन्य शामिल है, जो नाबालिग है. पुलिस ने भीष्म को गुमला जेल व नाबालिग को रिमांड होम भेज दिया है. इन दोनों आरोपियों […]

कामडारा(गुमला) : कामडारा प्रखंड भाजपा नेता सह बीस सूत्री अध्यक्ष बड़ाइक तारकेश्वर सिंह पर हुए गोलीबारी कांड में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं. इनमें भीष्म नारायण सिंह व एक अन्य शामिल है, जो नाबालिग है. पुलिस ने भीष्म को गुमला जेल व नाबालिग को रिमांड होम भेज दिया है. इन दोनों आरोपियों ने तारकेश्वर सिंह की 20 नवंबर को रेकी कर अपराधियों को जानकारी पहुंचायी थी. इसके बाद अपराधियों ने रायकेरा गोंगरा टोली के समीप तारकेश्वर को गोली मारी थी, जिससे वह घायल हो गये थे. तारकेश्वर इलाज के बाद अब पूरी तरह ठीक हैं. उस घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही थी.
अनुसंधान व कई लोगों के से पूछताछ के बार भीष्म नारायण व एक नाबालिग द्वारा रेकी करने का मामला सामने आया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से रेकी के लिए इस्तेमाल किये गये दो मोबाइल फोन को भी बरामद किया है, जबकि गांव के ही बलराम लोहरा उर्फ जट्टू लोहरा समेत घटना में शामिल अन्य अपराधियों की पुलिस तलाश कर रही है.
शुक्रवार को कामडारा थाना में प्रेस कांफ्रेस कर बसिया अनुमंडल के एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर ने गोलीकांड का खुलासा करते हुए बताया कि तालाब विवाद के कारण भतीजा भीष्म नारायण अपने चाचा से नाराज था, जबकि एक लड़की के मामले में तारकेश्वर ने जटटू लोहरा को समझाया था, जिससे जट्टू नाराज था. इसी दोनों मामले से नाराज आरोपियों ने तारकेश्वर सिंह की हत्या की योजना बनायी और 19 नवंबर को मारने की योजना थी. 20 नवंबर की संध्या छह बजे के आसपास खेत से घर लौटने के क्रम मे गोंगरा टोली में बड़ाइक पर फायरिंग की गयी, जिसमें तीन गोली बड़ाइक को सामने से मारी थी और वह जान बचा कर भागने मे सफल रहे थे. उक्त मामले में कामडारा थाना में मामला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें