Advertisement
पांच दिन के बच्ची को कुएं में फेंका, मौत
घटना. कुएं में नवजात का शव मिलने से सनसनी गुमला : गुमला में पांच दिन की एक बेटी को मार दिया गया. पुलिस ने करमटोली मुहल्ला स्थित मंगनी असुर के घर के कुएं से नवजात बच्ची का शव बरामद किया है. मंगनी गुमला डीसी कार्यालय में कार्यरत है. शुक्रवार की सुबह जब मंगनी के घर […]
घटना. कुएं में नवजात का शव मिलने से सनसनी
गुमला : गुमला में पांच दिन की एक बेटी को मार दिया गया. पुलिस ने करमटोली मुहल्ला स्थित मंगनी असुर के घर के कुएं से नवजात बच्ची का शव बरामद किया है. मंगनी गुमला डीसी कार्यालय में कार्यरत है. शुक्रवार की सुबह जब मंगनी के घर के लोग पानी भर रहे थे, तब नवजात का शव बाल्टी में फंस कर बाहर निकल आया. हो-हल्ला सुन कर आसपास के लोग जुट गये. इसकी सूचना गुमला पुलिस की दी गयी.
गुमला पुलिस ने शव बरामद किया. इस संबंध में पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. जिस कुएं से नवजात का शव मिला है, उसके चारो ओर दीवार से घेराबंदी है. लोगों का मानना है दीवार पर चढ़ कर बच्ची को कुएं में फेंका गया है.
पांच दिन से लोग उसी कुएं का पानी भी पी रहे थे. मंगनी का कहना है कि शुक्रवार को बिजली नहीं रहने के कारण बाल्टी से पानी निकालने के दौरान बाल्टी में शव फंस कर बाहर निकल आया. चर्चा है कि कोई बिन ब्याही मां बदनामी से बचने के लिए बेटी को जन्म देने के बाद उसे कुएं में फेंक दिया होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement