जान बचा कर भागे मजदूर

घटना.दो अपराधी बाइक से पहुंचे व गोली चलायी मजदूर की बाइक से घायल मुंशी को अस्पताल पहुंचाया गया घाघरा(गुमला) : दिन : शनिवार, समय : 11.30 बजे. घटना स्थल : घाघरा प्रखंड की अड़िया नदी. जैसा कि मजदूरों ने बताया: दो अपराधी मोटरसाइकिल से पहुंचे. एक अपराधी पिस्तौल निकाला और मुंशी अरविंद सिंह पर गोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2017 2:39 AM

घटना.दो अपराधी बाइक से पहुंचे व गोली चलायी

मजदूर की बाइक से घायल मुंशी को अस्पताल पहुंचाया गया
घाघरा(गुमला) : दिन : शनिवार, समय : 11.30 बजे. घटना स्थल : घाघरा प्रखंड की अड़िया नदी. जैसा कि मजदूरों ने बताया: दो अपराधी मोटरसाइकिल से पहुंचे. एक अपराधी पिस्तौल निकाला और मुंशी अरविंद सिंह पर गोली चला दी. पैर में गोली लगते ही अरविंद दूसरी ओर छलांग लगा कर अपनी जान बचायी. इसके बाद पुन: अपराधियों ने गोली चलायी. गोली चलते ही पुल निर्माण में लगे 10 मजदूर इधर-उधर भागने लगे. जिसे जहां जगह मिली, वह वहीं छिप गया.
ट्रैक्टर चालक (डालटनगंज निवासी) मदन सिंह गोली चलते ही पिलर की आड़ में छिप गया. मदन ने बताया कि दोनों अपराधी करीब पांच मिनट रूके और दो फायरिंग की. इसके बाद बिना कुछ कहे दोनों अपराधी वहां से कुगांव की ओर भाग गये.
अपराधियों के जाने के बाद मदन ने एक मजदूर की बाइक से मुंशी अरविंद को घाघरा अस्पताल पहुंचा. प्राथमिक उपचार के बाद उसे गुमला रेफर कर दिया. गुमला में डॉ सुचांद मुंडा ने उसकी जांच की. चिकित्सक के अनुसार, एक पैर में गोली लगी है और दूसरे पैर में छर्रा लगा है. गुमला में ही ऑपरेशन कर गोली व छर्रा को निकाल दिया जायेगा.
चार महीने से पुल बन रहा है
देवाकी व कुगांव के बीच अड़िया नदी है, जहां चार महीने से पुल का निर्माण हो रहा है. कश्यप कंस्ट्रक्शन डालटनगंज के संवेदक अवधेश गुप्ता द्वारा पुल बनवाया जा रहा है. लागत सवा करोड़ रुपये है. अगर यह पुल बन जाता है, तो घाघरा प्रखंड के 30 से अधिक गांवों को लाभ मिलेगा. चैनपुर प्रखंड की दूरी भी कम हो जायेगी.
पुलिस ने घायल से पूछताछ की
घटना की सूचना पर एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत व थानेदार राजेंद्र रजक पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे. घायल अरविंद से पूछताछ की. एसडीपीओ ने कहा कि पुल बनवा रहे संवेदक को पहले किसी प्रकार की धमकी नहीं मिली है. पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है. किस अपराधी ने गोली चलायी है, इसका पता नहीं चला है.

Next Article

Exit mobile version