देश की सेवा के लिए तैयार रहें बच्चे
समारोह . एक्सल थ्रीडी स्कूल का द्वितीय स्थापना दिवस सम्म्मानित किये गये बच्चे डुमरी(गुमला) : डुमरी प्रखंड स्थित एक्सल थ्रीडी इंग्लिश मीडियम स्कूल का द्वितीय वार्षिकोत्सव सह स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि परमवीर चक्र विजेता लांस नायक शहीद अलबर्ट एक्का की पत्नी बलमदीना एक्का, निदेशक सुनील राम, मुरली मनोहर सिंह व […]
समारोह . एक्सल थ्रीडी स्कूल का द्वितीय स्थापना दिवस
सम्म्मानित किये गये बच्चे
डुमरी(गुमला) : डुमरी प्रखंड स्थित एक्सल थ्रीडी इंग्लिश मीडियम स्कूल का द्वितीय वार्षिकोत्सव सह स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि परमवीर चक्र विजेता लांस नायक शहीद अलबर्ट एक्का की पत्नी बलमदीना एक्का, निदेशक सुनील राम, मुरली मनोहर सिंह व मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उदघाटन किया. बलमदीना एक्का ने कहा कि इस तरह के पिछड़े क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम स्कूल का स्थापना करना सराहनीय काम है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह स्कूल डुमरी प्रखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगा. विद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर है.
उन्होंने बच्चों से कहा कि आप देश की सेवा के लिए तैयार हो रहे हैं. आप पढ़-लिख कर देश की रक्षा करने के लिए सेना में भरती हों. निदेशक सुनील राम ने कहा कि हमारा प्रयास है कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो. अंग्रेजी माध्यम को मजबूत किया जा रहा है. जिस प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में स्पर्धा बढ़ी है, अंग्रेजी भाषा कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण हो गया है. स्कूल प्रबंधन प्रयास कर रहा है कि बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ें.
अनुरंजना व सुरभि को सम्मानित किया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने विद्यालय के अनुरंजना खलखो व सुरभि कुमारी को एक्सेल थ्रीडी रत्न से सम्मानित किया. मौके पर एचएम चेतनलाल मिंज, उत्तम लकड़ा, नीमा खाखा, शांता मिंज, राजेश केसरी, विकास गुप्ता, सिकंदर ताम्रकार, उपेंद्र सिंह, जीजस टोप्पो, एकता देवी, निर्मला कुजूर, रूपाली, तेरेसा व शबनम सहित अभिभावक व छात्र मौजूद थे.