Advertisement
पुलिस को देख मीट बेचनेवाले भागे
बूचड़खाने बंद कराया, नष्ट कर दी शराब अवैध रूप से शराब बिक्री करनेवाली दुकान बंद. घाघरा : पुलिस को देख मीट व मुर्गा बेचने वाले दुकानदार दुकान छोड़ कर भाग गये. पुलिस ने सभी दुकानें बंद करा दी है. बूचड़खाने भी बंद कराया. यहां तक कि अवैध रूप से शराब बेचने वाली दुकानों को बंद […]
बूचड़खाने बंद कराया, नष्ट कर दी शराब
अवैध रूप से शराब बिक्री करनेवाली दुकान बंद.
घाघरा : पुलिस को देख मीट व मुर्गा बेचने वाले दुकानदार दुकान छोड़ कर भाग गये. पुलिस ने सभी दुकानें बंद करा दी है. बूचड़खाने भी बंद कराया. यहां तक कि अवैध रूप से शराब बेचने वाली दुकानों को बंद कराया. भारी मात्रा में महुआ शराब को नष्ट किया गया. यह कार्रवाई घाघरा प्रखंड में घाघरा पुलिस ने की है.
घाघरा पुलिस सोमवार को सख्त नजर आयी. बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस ने शराब की दुकानों को बंद कराया है. महुआ शराब बनाने वालों को थानेदार राजेंद्र रजक ने चेताया. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब बेचने वालों में हड़कंप है. बताया गया कि थानेदार को सूचना मिली कि घरों के अंदर महुआ शराब है.
पुलिस ने घर के अंदर से शराब निकाल कर नष्ट कर दिया. साप्ताहिक बाजार में पुलिस की इस कार्रवाई के बाद लोग प्रशंसा कर रहे थे. पुलिस बाजार पहुंची, तो अवैध रूप से संचालित मीट व मुर्गा दुकानों को बंद करने के लिए कहा. कई दुकानदार तो पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए.
इसके बाद पुलिस ने शराब के खिलाफ अभियान चलाया. थानेदार श्री रजक ने कहा कि क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने के लिए शराब के खिलाफ अब लगातार अभियान चलेगा. घाघरा प्रतिबंधित क्षेत्र है. अगर कोई शराब बेचता है, तो सीधे जेल भेजा जायेगा. उन्होंने मीट व मुर्गा व्यवसायियों को एनओसी व लाइसेंस लेकर दुकान खोलने की हिदायत दी है. मौके पर अंचल निरीक्षक शाहिद अनवर, थानेदार राजेंद्र रजक सहित प्रखंड के कर्मी व पुलिस जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement