खुला राज, उधार में बिस्कुट नहीं दिया तो दो महिलाओं की गला रेत कर कर दी हत्या

गुमला जिले के जारी प्रखंड में हुए दोहरे हत्याकांड का उदभेदन प्रतिनिधि, गुमला उधारी में बिस्कुट नहीं मिला, तो युवक ने दो महिलाओं की गला रेतकर हत्या करदी. हत्या पिछले महीने 26 मार्च को हुई थी. गुमला जिले के जारी प्रखंड स्थित कोंकडीह गांव में सेरीफिना बड़ा व अलबेरथा तिर्की का गला रेत दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2017 3:06 PM

गुमला जिले के जारी प्रखंड में हुए दोहरे हत्याकांड का उदभेदन

प्रतिनिधि, गुमला

उधारी में बिस्कुट नहीं मिला, तो युवक ने दो महिलाओं की गला रेतकर हत्या करदी. हत्या पिछले महीने 26 मार्च को हुई थी. गुमला जिले के जारी प्रखंड स्थित कोंकडीह गांव में सेरीफिना बड़ा व अलबेरथा तिर्की का गला रेत दिया गया था. पुलिस ने 10 दिन बाद इस दोहरे हत्याकांड का उदभेदन करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी कोंकडीह गांव के समीर कुजूर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस गिरफ्त में आये समीर ने बताया कि दो पैकेट बिस्कुट उधारी में मांगा था, लेकिन अलबेरथा तिर्की ने अपनी दुकान से बिस्कुट देने से इनकार कर दिया. इसी गुस्से में रात को जब अलबेरथा दुकान बंद कर घर में थी, तभी समीर पहुंचा और अलबेरथा व सेरोफिना की कलम छुरी से गला रेतकर हत्या कर दी. एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत ने कहा कि मामूली कारण से हत्या हुई है. दोनों महिला के पति गोवा में मजदूरी करते हैं. हत्या के दिन सिर्फ दोनों महिलाएं ही घर पर थीं.

Next Article

Exit mobile version