प्रतिनिधि, गुमला
गुमला थाना के पंडरिया गांव निवासी सोइठा खड़िया (55 वर्ष) की अपराधियों ने हत्या कर दी और उसका सिर काटकर ले गये. गायब सिर को पुलिस खोज रही है. सोइठा का धड़ कुलाबीरा पहानटोली स्थित मदर साहू के कुएं से पुलिस ने मंगलवार को शाम पांच बजे बरामद किया है. बेटी शनियारो कुमारी ने शव की पहचान अपने पिता के रूप में की है.
पुलिस के अनुसार सोमवार की रात को सोइठा की सिर काटकर हत्या की गयी है. अपराधियों ने सिर काटने के बाद धड़ को कुएं में फेंक दिया और सिर को ले गये. पुलिस सोइठा के सिर को खोज रही है. वहीं सिर कटी लाश देखकर गुमला में सनसनी है.
गया था मजदूरी का पैसा लेने
मृतक की तीन बेटी व तीन बेटे है. मृतक की बेटी शनियारो कुमारी ने बताया कि सोमवार को दिन के 12 बजे उसके पिता मनरेगा मजदूरी का पैसा लेने बैंक गये थे. इसके बाद से वह वापस नहीं लौटे. मंगलवार को दोपहर में जब पुलिस ने कुएं से एक शव निकाला तो वह मेरे पिता का शव था. वहीं कुएं से कुछ दूरी पर खेत में खून का धब्बा व घसीटने का निशान है. उम्मीद जतायी जा रही है कि सोइठा की किसी दूसरे स्थान पर हत्या कर शव को कुएं में लाकर फेंका गया है.
गुमला के थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चला है. सोइठा का धड़ कुएं से मिला है. सिर की तलाश की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले का जल्द उदभेदन हो जायेगा.