खुली थी शराब दुकान, पुलिस ने बंद करायी
रामनवमी पर्व में भी खुली थी शराब की दुकान शराब बेचने के अारोप में दुकानदार को पकड़ा गुमला : रामनवमी पर गुमला शहर के डीएसपी रोड में खुलेआम दुकान खोल कर शराब बेची जा रही थी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शराब दुकान को बंद कराया. वहीं शराब बेच रहे बिट्टू को थाना में […]
रामनवमी पर्व में भी खुली थी शराब की दुकान
शराब बेचने के अारोप में दुकानदार को पकड़ा
गुमला : रामनवमी पर गुमला शहर के डीएसपी रोड में खुलेआम दुकान खोल कर शराब बेची जा रही थी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शराब दुकान को बंद कराया. वहीं शराब बेच रहे बिट्टू को थाना में रखा गया है. शहरी क्षेत्र के बीट प्रभारी एएसआइ बबलू बेसरा ने उत्पाद विभाग द्वारा संचालित विदेशी शराब की दुकान को बंद कराया है. बबलू बेसरा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि डीएसपी रोड स्थित सरकारी विदेशी शराब की दुकान पर्व के दिन भी खुली है.
सरकारी मूल्य से अधिक दर पर शराब की बिक्री की जा रही है. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को देकर जांच की. इसके बाद शराब बिक्री करते बिट्टू सिंह नामक युवक को पकड़ा. वहीं पुलिस को देखते ही शराब खरीदने वाले युवक भाग खड़े हुए. श्री बेसरा के अनुसार, रामनवमी में शराब बिक्री पर पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्देश दिया गया था, फिर भी शराब की बिक्री की जा रही थी. मैंने इसकी सूचना एसपी चंदन कुमार झा को भी दे दी है.