लचरागढ़ में 10 दिन से जलापूर्ति ठप

बानो : कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ में 10 दिन से जलापूर्ति ठप है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि लो वोल्टेज रहने के कारण लचरागढ़ जलमीनार से पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है. इस कारण 10 दिन से जलापूर्ति ठप है. लोगों को पानी के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2017 8:37 AM
बानो : कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ में 10 दिन से जलापूर्ति ठप है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि लो वोल्टेज रहने के कारण लचरागढ़ जलमीनार से पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है. इस कारण 10 दिन से जलापूर्ति ठप है. लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. चापानल पर भीड़ लगी रहती है.
इधर, गरमी के दस्तक देते ही देवनदी पूरी तरह सूख गयी है. वहीं जलापूर्ति के लिए बनाया गया कुअां भी सूखने के कगार पर है. इसी तरह लचरागढ़ के दर्जनों तालाब व डोभा में पानी नहीं है. मवेशियों को भी पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. वहीं लचरागढ़ के कई चापानल भी खराब पड़े हैं. लचरागढ़ पड़रूटोली, मुख्य चौक में चापानल खराब है. ग्रामीणों ने बताया कि चापानल मरम्मत के लिए कई बार प्रमुख दीपक कंडुलना व लचरागढ़ मुखिया जेराल्ड को कहा, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version