स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें : उपायुक्त

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी का सदर अस्पताल में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम गुमला : भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में सदर अस्पताल में शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि डीसी श्रवण साय व विशिष्ट अतिथि एसडीओ केके राजहंस ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. डीसी ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 8:35 AM

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी का सदर अस्पताल में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम

गुमला : भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में सदर अस्पताल में शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि डीसी श्रवण साय व विशिष्ट अतिथि एसडीओ केके राजहंस ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. डीसी ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सात अप्रैल को पूरे विश्व में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है.

विश्व स्वास्थ्य दिवस में लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. किसी भी व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक होगा, तभी वह खुशमय जीवन जी सकता है. एसडीओ ने कहा कि स्वास्थ्य दिवस का आयोजन का उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाना है. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह परेशानी का कारण बनता है और हम बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं. लोग अपने स्वास्थ्य प्रति जागरूक होंगे, तभी देश व समाज को बेहतर रख सकते हैं.

एसीएमओ डॉ आशा एक्का ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. लेकिन हर वर्ष अलग-अलग विषय पर इसका थीम होता है. इस वर्ष का थीम डिप्रेशन है. डिप्रेशन किसी भी व्यक्ति को किसी भी समय हो सकता है. वर्तमान समय में अधिकतर युवा पीढ़ी इसका शिकार हो रही है. डिप्रेशन में किसी व्यक्ति को नींद नहीं आना, काम में मन नहीं लगना होता है. यह बहुत बड़ी बीमारी नहीं है.

इसका इलाज संभव है. ऐसे लोगों को आप शीघ्र अस्पताल में लाकर इलाज करा कर सामान्य कर सकते है. इससे पूर्व रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव बलदेव शर्मा ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया. मौके पर अशोक कुमार जायसवाल, अनमोल गुप्ता, दीपक गुप्ता, सत्यनारायण पटेल, नटवर लाल अग्रवाल, शशि प्रिया बंटी, राजेश सिंह व सच्चिदानंद शर्मासहित प्रशिक्षु एएनएम व सहिया बहने मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version