पत्नी की याद में धर्मशाला बनाया

पत्नी के प्रति प्रेम की अनूठा कहानी, पत्नी के नाम बनाया धर्मशाला समाज में कई ऐसी घटनाएं घटती हैं, जो पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित करती है. कुछ घटनाओं ने पूरे समाज काे प्रभावित किया है. कहीं शराब के नशे में पति अपनी पत्नी की हत्या कर देता है, तो कभी मारपीट कर घर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2017 6:29 AM

पत्नी के प्रति प्रेम की अनूठा कहानी, पत्नी के नाम बनाया धर्मशाला

समाज में कई ऐसी घटनाएं घटती हैं, जो पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित करती है. कुछ घटनाओं ने पूरे समाज काे प्रभावित किया है. कहीं शराब के नशे में पति अपनी पत्नी की हत्या कर देता है, तो कभी मारपीट कर घर से निकाल देता है. इन घटनाओं के विपरीत गुमला में एक ऐसा पति भी है, जिसने पत्नी प्रेम की अनूठा मिसाल पेश की है. ये हैं बिरकेरा गांव निवासी बुधराम महली.
गुमला : गुमला जिला के रायडीह प्रखंड के मांझाटोली कोंडरा मार्ग पर अवस्थित है बिरकेरा गांव. यहां सेवानिवृत्त बीएसएफ कर्मी बुधराम महली रहते हैं, जो अब वृद्ध हो चुके हैं. जब तक नौकरी में रहे, देश की सेवा की. देश सेवा को ही अपना पहला धर्म समझा. सेवानिवृत्ति के बाद घर चले आये. इनकी पत्नी सोमारी देवी का निधन हो चुका है, लेकिन आज भी बुधराम के दिलों में पत्नी का प्रेम भरा हुआ है. उन्होंने अपनी पत्नी के नाम से बिरकेरा गांव में धर्मशाला का निर्माण कराया. इतना ही नहीं, अपनी पत्नी का नाम जीवंत रखने के लिए धर्मशाला का नामकरण अपनी पत्नी के नाम पर किया और उसे गांव वालों को सौंप दिया.
धर्मशाला निर्माण का मुख्य उद्देश्य था कि उनकी पत्नी का नाम युगोयुग तक जीवंत रहे. साथ ही धर्मशाला का उपयोग लोग शादी-विवाह सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए कर सके. बुधराम सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. उन्होंने वर्ष 2007 में गांव में हनुमान मंदिर का निर्माण कराया है. पूछने पर उन्होंने बताया कि वे गरीबी में पले-बढ़े हैं. पत्नी की याद में मैंने धर्मशाला बना कर लोगों को समर्पित किया है. समाज में किसी को कष्ट में देख मन पसीज जाता है. सोचता हूं कि कैसे उसकी सहायता कंरू, ताकि उसका कष्ट कम हो सके. ऐसे समाज के लिए, जो भी संभव होगा करता रहूंगा.
समाज में कई ऐसी घटनाएं घटती हैं, जो पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित करती है. कुछ घटनाओं ने पूरे समाज काे प्रभावित किया है. कहीं शराब के नशे में पति अपनी पत्नी की हत्या कर देता है, तो कभी मारपीट कर घर से निकाल देता है. इन घटनाओं के विपरीत गुमला में एक ऐसा पति भी है, जिसने पत्नी प्रेम की अनूठा मिसाल पेश की है. ये हैं बिरकेरा गांव निवासी बुधराम महली.

Next Article

Exit mobile version