परामर्श केंद्र में एक मामले का निष्पादन

गुमला : महिला थाना परिसर में शनिवार को महिला उत्पीड़न परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया. केंद्र में पांच मामलों में एक मामले का निष्पादन हुआ. वहीं अन्य चार मामलों में एक पक्ष के अनुपस्थित रहने के कारण उसे अगली तिथि जारी की गयी. पहले मामले में बसिया कुडलंगा गांव निवासी सुभाष साहू ने अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2017 6:31 AM

गुमला : महिला थाना परिसर में शनिवार को महिला उत्पीड़न परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया. केंद्र में पांच मामलों में एक मामले का निष्पादन हुआ. वहीं अन्य चार मामलों में एक पक्ष के अनुपस्थित रहने के कारण उसे अगली तिथि जारी की गयी. पहले मामले में बसिया कुडलंगा गांव निवासी सुभाष साहू ने अपने ससुर शंकर मंडल व सास शीला देवी पर अपनी बेटी सोनी देवी को ससुराल से ले जाने के बाद वापस नहीं भेजने व लाने जाने पर मारपीट करने का आरोप लगाया था.

दोनों पक्षों की बात परामर्श दात्रियों ने सुनी. युवती द्वारा पति के साथ नहीं रहने की इच्छा प्रकट करने पर आपसी सहमति से न्यायालय से तलाक लेने की बात कही गयी. मौके पर आरगेन कच्छप, अधिवक्ता इंदु पांडेय, कमला पांडेय, महिला थानेदार सरस्वती कुमार मिंज, एएसआइ अशोक कुमार तिवारी, शोभा सिन्हा, मिलानी हेमरोम, पुलिसकर्मी सरिता देवी, नूरजहां खातून, मोनिका उरांव व सुनीता उरांव सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version