नाराजगी. फील्ड भ्रमण नहीं करने पर जेइ व एइ को लगायी फटकार
गुमला : फील्ड भ्रमण नहीं करने वाले जूनियर इंजीनियर व असिस्टेंट इंजीनियर को उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने नियमित रूप से फील्ड भ्रमण करने और योजना पूर्ण होने के साथ ही एमआइएस इंट्री करने का निर्देश दिया है़ श्री सिन्हा शनिवार को विकास भवन में हुई बैठक में मनरेगा से संचालित योजनाओं की समीक्षा कर रहे थ़े
उपविकास आयुक्त ने सबसे पहले जारी के जेइ व एइ से प्रखंड में मनरेगा से चल रहे डोभा निर्माण के बारे में पूछा़, लेकिन जेइ व एइ सही से जानकारी नहीं दे पाये. इस पर उपविकास आयुक्त नाराज हुए और फटकार लगायी. कहा कि जारी में मनरेगा से डोभा निर्माण सहित बकरी शेड व मुर्गी शेड सहित विभिन्न प्रकार की योजनाएं चल रही है़
हैरानी की बात है कि जेइ व एइ को इसके बारे में सही से जानकारी तक नहीं है़ उपविकास आयुक्त ने जारी बीडीओ को भी फटकार लगायी. कहा कि जेइ व एइ को योजनाओं की जानकारी दें, ताकि फील्ड में जाकर भ्रमण करें और समय पर योजना पूर्ण हो सके. वहीं बसिया प्रखंड की समीक्षा में जेइ रंजीत कुमार अनुपस्थित पाये गये. इस पर उपविकास आयुक्त ने जेइ रंजीत का एक दिन वेतन काटने और शो कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया़ वहीं बीडीओ व बीपीओ की ओर मुखातिब होते हुए उपविकास आयुक्त ने कहा कि जिले के सभी राजस्व ग्रामों में 20-20 डोभा का लक्ष्य है़ इस लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है़ काम के आधार पर ही बीडीओ का एसीआर बनेगा़ बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी, नैप डायरेक्टर नयनतारा केरकेट्टा, मनरेगा पीओ दीपक शुक्ला, एपीओ रजनी कांत, इरफान व आरिफ सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ, बीपीओ, जेइ व एइ उपस्थित थ़े
मनरेगा से संचालित योजनाओं की कर रहे थे समीक्षा
समीक्षा में जेइ रंजीत कुमार अनुपस्थित पाये गये
डोभा का लक्ष्य हर हाल में पूरा करने का दिया निर्देश
पति के साथ रहने से किया इनकार, तलाक लेने का निर्देश