चौहरमल बाबा के जयकारे से गूंजा गुमला
गुमला : जिला दुसाध समाज गुमला ने रविवार को बाबा चौहरमल की जयंती धूमधाम से मनायी. गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. पूरा गुमला चौहरमल बाबा के जयकारे से गूंज उठी. कड़ी धूप में भी महिला-पुरुष शोभायात्रा में पूरे उत्साह में चल रहे थे. गुमला शहर के भ्रमण के बाद रौनियार धर्मशाला में कार्यक्रम […]
गुमला : जिला दुसाध समाज गुमला ने रविवार को बाबा चौहरमल की जयंती धूमधाम से मनायी. गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. पूरा गुमला चौहरमल बाबा के जयकारे से गूंज उठी. कड़ी धूप में भी महिला-पुरुष शोभायात्रा में पूरे उत्साह में चल रहे थे. गुमला शहर के भ्रमण के बाद रौनियार धर्मशाला में कार्यक्रम हुआ. जिला अध्यक्ष हरि राम ने कहा कि समाज मजबूत हो रहा है. दो साल पहले जब समाज को मजबूत करने की पहल शुरू हुई थी तो उस समय समाज काफी पिछड़ा हुआ था. उन्होंने समाज के लोगों से अंधविश्वास व नशापान से दूर रहने तथा शिक्षा पर जोर दिया. सचिव सिकंदर मांझी,
उपाध्यक्ष सुदामा राम, रामाधार राम ने समाज की मजबूती पर जोर दिया. बाबा चौहरमल की जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय कुमार, हरि राम, मोहन पासवान, हरिदास राम, विष्णु राम, नागेश्वर कुमार, गंदुर पासवान, अभिमन्यू पासवान, दिलीप पासवान, मनोज पासवान, सिकंदर मांझी, दुर्गा पासवान, भोला पासवान, विनोद पासवान, राहुल पासवान, दीपांशु पासवान, संजय पासवान, समांद पासवान, मंदिल पासवान, रवि पासवान, विजय पासवान, जगन्नाथ पासवान, महेश पासवान, भोला पासवान, छोटू पासवान, विनेश पासवान, अमरनाथ पासवान, रामाधार पासवान, महावीर पासवान, बलिराम मांझी, रामेश्वर पासवान, सुखनाथ पासवान, नरेंद्र पासवान, रामानंद पासवान, शुभम पासवान, दीपक पासवान, रामायण राम, महावीर राम सहित कई लोग शामिल थे.