लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का दिया निर्देश
गुमला. डीसी श्रवण साय ने विकास भवन में कार्यपालक अभियंताओं के साथ बैठक कर समेकित कार्ययोजना, अनावद निधि, पर्यटन और एसीए अंतर्गत संचालित योजनाओं की विभागवार समीक्षा की. डीसी ने सभी लंबित योजनाओं को मई 2017 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया. जो भी योजना पूर्ण हो गयी है, उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर […]
गुमला. डीसी श्रवण साय ने विकास भवन में कार्यपालक अभियंताओं के साथ बैठक कर समेकित कार्ययोजना, अनावद निधि, पर्यटन और एसीए अंतर्गत संचालित योजनाओं की विभागवार समीक्षा की. डीसी ने सभी लंबित योजनाओं को मई 2017 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया. जो भी योजना पूर्ण हो गयी है, उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर जमा करने काे कहा, क्योंकि उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर जमा होने से अगली किस्त की राशि समय पर उपलब्ध हो सकेगी. विशेष प्रमंडल की अधूरी योजनाओं को पूरा करने के लिए कहा गया.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता त्रिभुवन बैठा को उपायुक्त ने जिला में स्थित ड्राई जोन पर रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. कहा कि जिला में जहां पानी की किल्लत है, वहां अविलंब चापानल लगाने के लिए सूची उपलब्ध करायें. बैठक में डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, लघु सिंचाई कार्यपालक अभियंता सीएन झा सहित विभिन्न विभागों के प्रधान उपस्थित थे.