Advertisement
जागरूक होंगे, तभी होगा विकास : डीसी
बसिया : बसिया प्रखंड कार्यालय के टीपीसी सभागार में सोमवार को मुखिया व पंचायत सचिवों का अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डीसी श्रवण साय ने कार्यशाला का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को जागरूक होना होगा. पंचायत अगर मजबूत होगा, तभी हम […]
बसिया : बसिया प्रखंड कार्यालय के टीपीसी सभागार में सोमवार को मुखिया व पंचायत सचिवों का अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डीसी श्रवण साय ने कार्यशाला का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को जागरूक होना होगा. पंचायत अगर मजबूत होगा, तभी हम विकास की कल्पना कर सकते है. पंचायती राज में जनप्रतिनिधि का अपना दायित्व है. इसके अतिरिक्त योजना का क्रियान्वयन कैसे करना होगा, इसे गंभीरता से लेने की आवश्यकता है.
उन्होंने स्थायी समिति बनाने पर जोर दिया. साथ ही हर माह बैठक कर योजनाओं पर कार्य करने की बात कहीं. हर घर में शौचालय बनाने पर बल दिया. स्वच्छ भारत अभियान के सपनो को पूरा करना होगा. उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय चले चलाये अभियान के तहत हर बच्चा का विद्यालय में नामांकन कराने के साथ-साथ उसके ठहराव की जिम्मेवारी जनप्रतिनिधि की है.
डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने मुखिया व पंचायत सचिवों के अधिकार व उनके दायित्व के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया. मौके पर डीआरडीए निदेशक मुस्तकीम अंसारी, रजनीकांत मिश्र,बीडीओ अमित बेसरा व सीओ संदीप अनुराग टोपनो सहित सभी मुखिया व पंचायत सचिव मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement