जांच कर कार्रवाई की जायेगी : एसपी

पंचायत समिति सदस्य बैबुल अंसारी को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत. गुमला : सिसई प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य बैबुल अंसारी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद प्रमुख देवेंद्र उरांव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एसपी चंदन कुमार झा से उनके कार्यालय कक्ष में मिला. प्रमुख ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 8:07 AM
पंचायत समिति सदस्य बैबुल अंसारी को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत.
गुमला : सिसई प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य बैबुल अंसारी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद प्रमुख देवेंद्र उरांव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एसपी चंदन कुमार झा से उनके कार्यालय कक्ष में मिला. प्रमुख ने बताया प्रखंड सामान्य प्रशासन समिति के सदस्य सह पंसस बैबुल को फोन पर धमकी मिल रही है, जिससे बैबुल डरा हुआ है.
उन्होंने रेड़वा पंचायत के मुखिया चमरू उरांव पर फोन करा कर धमकाने का आरोप लगाया है. प्रमुख ने कहा है कि पंचायत में मुखिया द्वारा 14वें वित्त आयोग की राशि से सोलर लाइट व टैंकर दुगुने दाम में खरीद कर सरकारी राशि का दुरुपयोग व लाखों रुपये गबन किया गया है.
रेड़वा पंचायत के मुखिया ने अपनी पंचायत में 35 सोलर लाइट लगाने का दावा करते हुए सरकारी राशि खर्च की है, लेकिन यहां सोलर लाइट लगी नहीं है और रुपये की निकासी हो गयी. प्रखंड सामान्य प्रशासन समिति के सदस्यों ने जांच में सरकारी राशि की गड़बड़ी पकड़ी, तो मारने की धमकी दी जा रही है. बैबुल अंसारी ने कहा कि धमकी से मैं डरा हुआ है. इसपर एसपी चंदन कुमार झा ने कहा कि आपके आवेदन की जांच कराने के बाद एफआइआर कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. अगर धमकी देने वाला पहले से अपराधी प्रवृत्ति का है और जेल जा चुका है, तो इसकी भी जांच करा कर कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version