13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों का शिक्षित होना जरूरी

गुमला : एसएस प्लस टू हाई स्कूल गुमला में मंगलवार को विद्यालय चले चलाये अभियान के तहत जिला स्तरीय बैठक हुई. मुख्य अतिथि डीसी श्रवण साय, डीआरडीए निदेशक मुस्तकीम अंसारी, निदेशक नयनतारा केरकेट्टा, डीइओ जयंत मिश्र व डीएसइ गनौरी मिस्त्री ने इसका शुभारंभ किया. डीसी ने कहा कि नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार […]

गुमला : एसएस प्लस टू हाई स्कूल गुमला में मंगलवार को विद्यालय चले चलाये अभियान के तहत जिला स्तरीय बैठक हुई. मुख्य अतिथि डीसी श्रवण साय, डीआरडीए निदेशक मुस्तकीम अंसारी, निदेशक नयनतारा केरकेट्टा, डीइओ जयंत मिश्र व डीएसइ गनौरी मिस्त्री ने इसका शुभारंभ किया.
डीसी ने कहा कि नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत छह से 14 वर्ष के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन व उनकी प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण कराना बच्चों का मौलिक अधिकार है. इस वर्ष सीएम रघुवर दास ने इसे जतरा टाना भगत विद्यालय से शुरू किया है. बच्चे शिक्षित होंगे, तभी समाज शिक्षित होगा. आप सभी शिक्षा विभाग के कर्मी, जनप्रतिनिधि व आम नागरिक इस अभियान को शत-प्रतिशत पूर्ण कराने का प्रयास करें, ताकि गुमला साक्षर जिला के रूप में घोषित हो सके. यह अभियान 26 अप्रैल तक चलेगा.
गुमला जिला के अनामांकित बच्चों की संख्या 620, क्षितिज बच्चों की संख्या 1373 व ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या 1993 है. इन सभी बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराना है. इसे आप सभी मिल कर पूरा करें. यह कार्य चुनौती भरा है. सिर्फ नामांकन कराने से कार्य पूरा नहीं होगा. आप सभी मिल कर विद्यालय में बच्चों के ठहराव के साथ-साथ पढ़ाई के प्रति उनमें रूचि जागृत करें. डीइओ जयंत मिश्र ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही है, जिसमें पाठ्य पुस्तक, एमडीएम, छात्रवृत्ति, साइकिल सहित अन्य योजनाएं संचालित है. आप सभी जनप्रतिनिधि, अभिभावक व शिक्षाकर्मी इसी को हथियार बना कर चुनौती के रूप में लेकर इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनायें.
डीएसइ गनौरी मिस्त्री ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया. कहा कि सरकार द्वारा जिला व राज्य को साक्षर बनाने के लिए कई विद्यालय खोले जा रहे है.
यह परिसीमन के आधार पर किया जा रहा है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगनारायण सिंह, डीपीआरओ पंचानन उरांव, एडीपीओ नलिनी रंजन, मो. जलील अली, राजदीप गुप्ता, बीपीओ तपेश्वर कुमार साहू, आनंद रवि भूषण, लाल सुरेंद्र नाथ शाहदेव, दिलदार सिंह, सुप्रिया कुमारी, नीलम नैंसी मिंज, मनीष तीडू, संध्या कुमारी, सुफिया, मंजूला कुमारी, पुष्पा टोप्पो, एसपी तारा लकड़ा व मधु कुमारी सहित सभी सीआरपी, बीआरपी, शिक्षक शिक्षिकाएं व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें