बाल नक्सली दस्ता के लिए नकुल लड़की को उठाकर ले गया था, मां बनकर लौटी
!दुर्जय पासवान! गुमला : भाकपा माओवादी के खूंखार नक्सली नकुल यादव व मदन मदन द्वारा डेढ़ साल पहले उठाकर ले जायी गयी लड़की वापस लौट चुकी है. नकुल ने लड़की की जबरन 45 साल के नक्सली दस्ता सदस्य से शादी करा दी थी. लड़की का एक बच्चा भी है. लड़की से नक्सली सामान ढोवाने का […]
!दुर्जय पासवान!
गुमला : भाकपा माओवादी के खूंखार नक्सली नकुल यादव व मदन मदन द्वारा डेढ़ साल पहले उठाकर ले जायी गयी लड़की वापस लौट चुकी है. नकुल ने लड़की की जबरन 45 साल के नक्सली दस्ता सदस्य से शादी करा दी थी. लड़की का एक बच्चा भी है. लड़की से नक्सली सामान ढोवाने का काम करवाते थे.
गुमला : जंगल से मिला हथियारों का जखीरा, नकुल समेत चार माओवादियों ने किया सरेंडर
लड़की शुक्रवार को बिशुनपुर थाना पहुंची और अपनी आपबीती सुनायी.
लड़की ने बताया कि संगठन कमजोर होने लगा तो उसके साथ अन्य पांच लड़कियां भी दस्ता से भागकर छिपकर रह रही थी. नकुल व मदन के सरेंडर करने के बाद वह थाने पहुंची.
यौन शोषण से तंग आकर नाबालिग नक्सली ने किया सरेंडर
बताया जा रहा है कि जिस समय लड़की को नकुल व मदन नक्सली बाल दस्ता बनाने के लिए ले गए थे, उस समय उसकी उम्र साढ़े 16 साल थी. अभी उसकी उम्र 18 साल है.
झारखंड की सीमा पर नक्सली हमला, 12 वाहनों को फूंका
फिलहाल पुलिस लड़की को थाना में रखकर पूछताछ कर रही है.